गंदगी और अतिक्रमण करने पर लगाया दुकानदारों पर जुर्माना

Post by: Rohit Nage

Shopkeepers fined for littering and encroachment
  • सीएमओ मेहरा के नेतृत्व में बाजार में निकला नगर पालिका का अमला
  • नालियों में मिले डिस्पोजेबल, आधा दर्जन क्षेत्र में घूमी नपा की टीम
  • दुकानदारों को जुर्माने के साथ हिदायत, फिर गंदगी मिली तो सख्त कार्रवाई

इटारसी। नगर पालिका के अमले ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा के नेतृत्व में बाजार में हद से बाहर सामान रखकर व्यवस्था बिगाडऩे और नालियों में डिस्पोजेबल भरकर ड्रेनेज सिस्टम बिगाडऩे वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। नगर पालिका के अमले ने एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की तथा जुर्माना वसूल किया।

सीएमओ ऋतु मेहरा के नेतृत्व में आज नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला तथा स्वच्छता विभाग का अमला बाजार में निकला। लक्ष्य था, गंदगी करने वालों और अपनी दुकान की हद से बाहर तक सामान रखने वाले दुकानदारों का कार्रवाई करना और समझाईश देना। नपा की टीम को स्थिति देखकर एक दर्जन से अधिक जगह चालानी कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा। सीएमओ श्रीमती मेहरा के साथ अतिक्रमण अमला प्रभारी रत्नेश पचौरी, उपयंत्री सुरेन्द्र रावत, स्वच्छता विभाग से कमलकांत बडग़ोती, राजस्व विभाग से वीरा अहिरवार, प्रकाश चौधरी व अन्य मौजूद थे।

नालियों में भरे पड़े थे डिस्पोजेबल

नगर पालिका के स्वच्छता, राजस्व और अतिक्रमण अमले की इस संयुक्त कार्रवाई में नालियों में बड़ी संख्या में जिन दुकानदारों के सामाने डिस्पोजेबल मिले, उन पर पांच-पांच सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। ऐसे दुकानदारों को हिदायत दी गई कि आगे से ऐसा मिला और और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनको अपनी दुकान के आसपास सफाई रखने और डस्टबिन रखने की समझाईश दी गई। उनको कहा गया कि जो भी ग्राहक गंदगी करते हैं, उनको भी समझाया जाए कि कचरा केवल डस्टबिन में ही डालें, सड़क पर फैलाकर गंदगी न करें।

इन जगह चलाया अभियान

नगर पालिका ने भारत टाकीज के पास स्थित बाजार से अभियान की शुरुआत की। इसके बाद यह टीम भारत टाकीज से फल बाजार, फिर पुराना फल बाजार होकर पोस्ट आफिस के पास वाली गली से होकर चिकमंगलूर चौराह होकर अन्नपूर्णा मार्केट (पूड़ी लाइन) पहुंचा। यहां भैरवबाबा मंदिर के पास स्थित एक चाय की दुकान वाले के यहां बड़ी मात्रा में डिस्पोजेबल सड़क तथा नालियों में भरे पड़े थे। इसके अलावा एक नाश्ते की दुकान पर भी बड़ी मात्रा में गंदगी थी। दोनों दुकानदारों को 5-5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई के अलावा समझाईश गई।

पंद्रह चालान काटे, 4 हजार वसूले

नगर पालिका के स्वच्छता अमले ने गंदगी करने वालों तथा अतिक्रमण विरोधी अमले ने दुकानों की सीमा से बाहर आकर अतिक्रमण कर ट्रैफिक तथा बाजार व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब पंद्रह दुकानदारों पर व्यवस्था बिगाडऩे पर जुर्माना किया गया। इन दुकानदारों में दो पर गंदगी फैलाने पर पांच-पांच सौ रुपए तथा शेष दुकानदारों पर दो-दो सौ रुपए का जुर्माना किया गया है। इनमें गंदगी फैलाने, अतिक्रमण करने, डस्टबिन नहीं रखने आदि के लिए की गई कार्रवाई शामिल है।

इनका कहना है…

  • शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। अपना शहर साफ, स्वच्छ रहे और स्वच्छता में उसकी एक पहचान बने, इसके लिए न सिर्फ नगर पालिका बल्कि नागरिकों का भी प्रयास होना चाहिए। नागरिकों के सहयोग से ही शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने में मदद मिलेगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्वच्छता बनाने में नगर पालिका परिषद का सहयोग करें।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी

  • शहर को आने वाले दिनों में स्वच्छता की परीक्षा देना है, हमें अपना शहर साफ-सुथरा रखना है जिससे न केवल स्वच्छता में हम अव्वल आएं, बल्कि सफाई के कारण किसी प्रकार के कारण रोग न पनपें। नपा अपने संसाधनों से प्रयास कर रही है, नागरिकों को अपने शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए सहयोग करना चाहिए।

श्रीमती ऋतु मेहरा, सीएमओ

error: Content is protected !!