इटारसी। नगर पालिका (Municipality) ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन पर्व पर जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) से आरएमएस (RMS) तक राखी, रूमाल की दुकानें बीच रोड पर लगाने की अनुमति दी थी। दुकानदारों ने एक सप्ताह जमकर ग्राहकी की लेकिन, जब दुकानें हटायीं तो ढेर सा कचरा रोड पर ही छोडक़र चले गये।
आज सुबह नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने सारा कचरा साफ कराया। बताते हैं कि करीब तीन ट्रॉली कचरा दुकानदार छोड़ गये थे जिसे नगर पालिका ने साफ कराया। इस दौरान स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav) भी मौके पर मौजूद रहे।