इटारसी। गौ सेवा हेतु तुलादान की अनूठी पहल द्वारिकाधीश महिला मंडल ने श्रीजी गौशाला न्यास कॉलोनी में मोक्षदा एकादशी के दिन संपन्न कराई।
इस अवसर पर लोगों ने अपने बच्चों, बुजुर्गों एवं स्वयं अपना तुलादान कराया। श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल की संयोजक श्रीमती हेमा पुरोहित ने बताया कि तुलादान को लेकर भगवान श्री कृष्ण की पौराणिक कथा प्रचलित है। तुलादान में व्यक्ति अपने भार के अनुसार अनाज या धन दान करता है, इसी से प्रेरित होकर महिला मंडल ने गौ सेवा हेतु तुलादान का आयोजन करवाया, जिसमें केवल पशु आहार अर्थात गुड़, चूनी, भूसा और खली आदि सामग्री से जातक को तुलवाया गया।
यह सामग्री गौशाला में गायों हेतु दान दे दी गई। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश चांडक, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, मनोज अग्रवाल, अतुल खंडेलवाल, गोलू मालवीय, पिंटू अग्रवाल, मालवीय एवं महिला मंडल की अनिता अग्रवाल, बीना तिवारी, संध्या माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मंजू सोमानी उपस्थित थीं।