ग्राम गुनौरा में 22 जनवरी को विराजेंगे श्री रामलला और मां भगवती

ग्राम गुनौरा में 22 जनवरी को विराजेंगे श्री रामलला और मां भगवती

इटारसी। अयोध्या (Ayodhya) में कार सेवा के सेवक रहे ग्राम गुनौरा (Village Gunaura) निवासी दुष्यंत गौर (Dushyant Gaur) भी उन करोड़ों रामभक्तो में शामिल हैं, जिन्होंने भगवान राम (Lord Ram) की वापसी के लिए तन मन धन से सहयोग किया। अब जहां 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजित होने जा रहे हैं, उसी क्रम में उन्होंने अपने गांव में भी मंदिर का निर्माण कराया है।

गुनौरा में भी अयोध्या जैसा माहौल है, यहां नवनिर्मित मंदिर में विराजित होने वाली राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। श्रीमद भागवत कथा के साथ यहां यज्ञ भी किया जा रहा है। साध्वी रमाकिशोरी (Sadhvi Ramakishori) के द्वारा श्रीमद भागवत पर प्रतिदिन प्रवचन हो रहे हैं। यज्ञ आचार्य कर्मकांडी ब्राह्मण अजय दुबे (Ajay Dubey) यजमान यशवंत गौर (Yashwant Gaur) एवं नीतू गौर (Neetu Gaur) से पूजन एवं अनुष्ठान करवा रहे हैं।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नर नारी आ रहे हैं। गांव की सड़कों को गोबर से लीपा गया है एवं रंगोली बनाई गई है। यज्ञदत्त गौर एवं परिवार तथा गांव के लोग इस आयोजन में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का आज गुरुवार को तीसरा दिन है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!