इटारसी। शहर के बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन कल बुधवार को पूर्णाहुति के साथ हो जाएगा। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में पहुंचेेंगे। आज एक दिन पूर्व भी बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन किये, यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और यहां चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा का आनंद उठाया।
मंदिर समिति समापन समारोह की तैयारियों में जुटी है। कल शाम को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद होने वाले भंडारे में पंद्रह हजार से अधिक भक्तों के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था संयोजक जसबीर सिंघ छाबड़ा देख रहे हैं तो भक्तों की सुविधाओं के लिए सारी व्यवस्था सचिव जगदीश मालवीय की देखरेख में चल रही है।

मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय के अनुसार नगर भंडारे में पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलेगा। पूर्णाहुति के साथ ही ब्राह्मण भोज, कन्या भोज एवं भंडारा प्रारंभ होगा। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को सायंकाल 5 बजे होगी। श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर एवं यज्ञशाला परिसर में आए। उन्होंने बताया कि भंडारा में प्रसाद लेने के लिए महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
भंडारे में रात दिन सामग्री बनने का कार्य जारी है। लगभग बीस क्विंटल आटे की पुरी, 15 क्विंटल सब्जी, 15 क्विंटल नमकीन, दो सौ क्विंटल हलवे का प्रसाद तैयार किया जा रहा है। श्री मालवीय ने नगर के दानदाताओं एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में शामिल होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर बूढ़ी माता को चढ़ाई गई चुनरियों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है, वहीं मंदिर के पीछे की ओर मेला ग्राउंड पर लगे झूलों में बड़ी संख्या में परिवारजन शामिल हो रहे हैं।
विधायक पहुंचे दर्शन करने

श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज इटारसी में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा मैं मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नर्मदापुरम संभाग के प्रमुख प्रवचनकर्ता पं. सोमनाथ शर्मा का पुष्पहार से स्वागत किया। पंडित सोमनाथ शर्मा द्वारा की जा रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है। आज श्रीमद् देवी भागवत कथा में समापन के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने समिति की ओर से प्रवचनकर्ता पंडित सोमनाथ शर्मा का सम्मान किया एवं उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर जय किशोर चौधरी, जसवीर सिंह छाबड़ा, दीपक अठोत्रा, दयाल बंजारा एवं कथा के यजमान उपस्थित थे।