---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गणतंत्र दिवस पर हुए सादगीपूर्ण कार्यक्रम

By
On:
Follow Us

इटारसी। लोकतंत्र का महाउत्सव गणतंत्र दिवस नगर में सादगी से मनाया। मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में हुआ जहां एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने राष्ट्र्रध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी और सब इंस्पेक्टर अशोक बरवड़े सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

REPUBLIC DAY 2 REPUBLIC DAY 3

अतिथियों ने मुक्त आकाश में तीन रंग के गुब्बारे छोड़े, राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग का अनुरोध किया।

REPUBLIC DAY 4REPUBLIC DAY 1 2

गायिका राशि खाड़े ने ए मेरे वतन के लोगो, और वंदे मातरम का गायन किया। उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। अतिथियों ने स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जयस्तंभ पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया। यहां ईश्वर बैंड के कलाकारों ने राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की। जयस्तंभ से रैली के रूप में सभी गांधी स्टेडियम पहुंचे, जहां अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

रक्तदान सेवा ग्रुप को दिया प्रमाण पत्र

IMG 20220126 WA0021

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इटारसी चिकित्सालय के अधीक्षक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमरे, चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. विकास जैतपुरिया, डॉ. रिचा पहारिया, डॉ विवेक चरण दुबे, डॉ संजय राघव, डॉ. अर्पित त्रिवेदी, डॉ. प्रियंक मिश्रा, डॉ आशीष पटेल, डॉ मंजू चौधरी, डॉ विजया टिकारिया, डॉ. पूनम गौर, समाजसेवी संजय मिहानी सहित चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप को हमेशा मरीजों के लिए जरूरत पडऩे पर तत्काल ब्लड की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप के प्रमुख सदस्य आशीष अरोरा, अबुल, नीरज, सद्दाम, आकाश, अयूब, लखन, उत्तम सहित ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।

कंबल वितरित किये

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इटारसी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी सहित समस्त चिकित्सकों ने भीषण ठंड को देखते हुए मरीजों के लिए इटारसी चिकित्सालय में 101 कंबल दिए।

महाराष्ट्र स्कूल में ध्वजवंदन किया

IMG 20220126 WA0018

आज भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े एवं सबसे प्रमुख त्यौहार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर महाराष्ट्र हाई स्कूल, आठवीं लाइन, सर्राफा मेन मार्केट, इटारसी में ध्वज वंदन किया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल के कार्यालय मंत्री अजय अग्रवाल ने मां भारती के तैल चित्र पर पुष्पमाल अर्पित कर समक्ष द्वीप प्रज्वलन के पश्चात किया एवं राष्ट्रगान-जन गण मन गाया। भारत माता की जय, हिंदुस्तान अमर रहे के नारों के साथ मिष्ठान का वितरण किया। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र राजपूत, नगर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता मयूर मालवीय, शिक्षक राजेश व्यास, शिक्षिका माधुरी सराठे, आशा यादव, नीरजा सिंह, राजश्री राजपूत, मानसी पटेल आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वारिस का सम्मान

IMG 20220126 WA0022

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वारिसों का कांग्रेस ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय करण सिंह तोमर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर वारिस राजेंद्र सिंह तोमर, जयप्रकाश अग्रवाल का पुष्पमाला से सम्मान किया।
इस अवसर पर अवध पाण्डेय प्रदेश सेवादल सचिव, कन्हैयालाल बामने, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मजदूर, अनूप गांचले जिला कांग्रेस सचिव, हीरा ठाकुर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शैलेंद्र कुशवाहा सोनिया गांधी ब्रिगेड जिलाध्यक्ष, शेख इमरान सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुभाष पार्क में किया झंडावंदन

SUBHAS PARK

बस स्टैंड सुभाष पार्क में सोनिया गांधी बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस एवं इटारसी टैक्सी एसोसिएशन के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता अशोक जैन ने झंडा वंदन किया। राष्ट्रीय गीत गाकर सलामी दी। संबोधन में श्री जैन ने कहा कि अब युवाओं को मिलकर यह कार्य करना चाहिए। अब हम उम्र दराज हो गए हैं, जो युवा शक्ति है, उन्हें तिरंगे की शान में एकत्र होकर जन संकल्प के साथ आगे बढऩा चाहिए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा हम सब युवा हैं सब युवाओं को वरिष्ठ लोगों को साथ लेकर कांग्रेश की नीति के प्रति संगठन को मजबूत करना है। संचालन सोनिया गांधी बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस चंद्रकांत बहारे, मनोज बामने एवं आभार प्रदर्शन सोनिया गांधी बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा ने किया। टैक्सी एसोसिएशन से शेखर यादव, बिट्टू कैथवास, नरेश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मयूर सराठे, अखिलेश केवट, शैलेंद्र सराठे, शेख इमरान, नीरज केवट, शौकत खान, जहूर खान, शैलेंद्र चौरसिया, केशव शर्मा, सुमित भार्गव, हारून खान, सचिन सैनी, संजू सैनी, राकेश साह,ू इसाक खान, आमिर, सलमान, नंदकिशोर शर्मा, शेख शबनम, जीजान कहार, कुमकुम गुरु, किरण शर्मा, गजानन तिवारी, राहुल दुबे, केशव शर्मा, रानी, सपना आदि उपस्थित रहे।

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की

EIKLAVYA

एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम धौखेड़ा इटारसी में गणतंत्र दिवस पर डायरेक्टर सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, मुख्य अतिथि डॉ. केएस उप्पल रहे। प्राचार्य श्रीमती मनीषा जैसवाल, संजना, राजकुमार, पवन, खुशी पाठक ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। श्री जग्गी ने मुख्य अतिथि श्री उप्पल को शाला का निरीक्षण कराया। प्राचार्य श्रीमती मनीषा जैसवाल ने अपने एकलव्य परिवार के साथ पूरे सरस्वती पूजन किया। संजना ने सरस्वती मां के चरणों में श्लोक वाचन किया। इस अवसर पर मां भारती से देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।

सोमलवाड़ा स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

SOMALWADA

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। झंडावंदन सरपंच विनय हरणे ने किया। इस अवसर पर रवि गोरेवर, दैनिक मालवीय, श्याम बाबू मालवीय संस्था के शिक्षक सीपी शर्मा, राजेश कुमार देवडिय़ा, योगेंद्र मालवीय, रोशन गौर, रेशम लाल मेहता, इंदू परसाई, अर्पित मिश्रा, सुनीता राजपूत, ज्योति बामने, सविता धुर्वे आदि उपस्थित थे।

जीनियस प्लानेट में लहराया तिरंगा

GPS 1

जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर रोटेरियन ललित अग्रवाल एवं संरक्षक यूनिस सिद्दीकी ने झंडा वंदन किया। स्कूल संचालक जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत किया। झंडा वंदन उपरांत बैंड एवं म्यूजिक की धुन पर राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सबसे पहले अपने प्रति ईमानदार रहकर ईमानदारी से अपना कार्य करें, यदि आप अपने प्रति ईमानदार होंगे तो आप स्कूल के प्रति, परिवार के प्रति, शहर के प्रति और इस देश के प्रति ईमानदार होंगे। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

उप प्रबंधक से झंडा वंदन कराया

RAILWAY STATION 3

रेल जंक्शन में गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र चौहान ने अनोखी मिशाल पेश करते हुये आगामी समय में रिटायर होने वाले उप स्टेशन प्रबंधक राजेश मालवीय से झंडावंदन कराया। इस कार्य की इटारसी रेलवे स्टेशन पर पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशंसा की है। इस साथ ही जीएम के संदेश का वाचन भी उप स्टेशन प्रबंधक राजेश मालवीय ने किया। आज ही रेलवे स्टेशन पर सफाई कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीवोदय संस्था में उपस्थित बच्चों को लड्डूओं का वितरण भी किया। इस अवसर पर आरपीएफ़ टीआई सहित स्टेशन पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.