इटारसी। तवा जलाशय (Tawa Reservoir) में से निकलकर आज सुबह एक मगरमच्छ (Crocodile) का बच्चा बांध (Dam) के गेट के पास सड़क पर आ गया। सुबह यहां से गुजरने वालों ने देखकर बांध के कंट्रोलरूम (Control Room) और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू (Rescue) करके वापस बांध में छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बांध के पास रोड से गुजर रहे लोगों ने रोड पर मगरमच्छ का एक बच्चा देखा। इसके बाद संबंधित विभाग के स्टाफ को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग (Forest Department) के अमले ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू करके वापस बांध के पानी में छोड़ा। बता दें कि इस तरह की घटनाएं यहां पहले भी हुई हैं, जब आसपास मगरमच्छ के बच्चे मिले, जिनको बांध में छोड़ा गया है।
बांध से निकला छोटा घडिय़ाल, रेस्क्यू कर वापस पानी में छोड़ा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
