ग्रेड सेपरेटर रेल लाइन की मिट्टी बन रही रहवासियों की परेशानी का सबब

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पोवरखेड़ा जुझारपुर ग्रेड सेपरेटर रेलवे लाइन जो मेहरागांव यार्ड होकर गुजर रही है, जो गांव के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन रही है। इस रेल लाइन के लिए डाली गई मिट्टी वार्ड 6 के लोगों के घरों के सामने दलदल बना रही है और आवागमन में परेशानी पैदा कर रही है।

रेलवे लाइन हेतु डाली गई मिट्टी की पार बारिश में पानी के साथ बह रही है एवं भारी कीचड़ का रूप धारण कर मेहरागांव वार्ड 06 के निवासियों के घरों के सामने दलदल का रूप ले चुकी है। ऊंची लाइन के किनारे रह रहे कुछ परिवार उनके आंगन और घर में आई मिट्टी से घरों में बंधक जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां रहने वाले संतोष मेहरा के घर में भी मिट्टी बहकर कमरे में जा पहुंची। उनका परिवार घर में लाइन की मिट्टी भर जाने से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

यद्यपि रेलवे निर्माण विभाग ने मिट्टी कटाव रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराया है किंतु यह नाकाफी साबित हो रही है। मिट्टी घुलकर कीचड़ दलदल बनकर बह रही है एवं लोगों के घरों में घुस रही है। हालात यह हो गये हैं कि परिवार के लोगों का घर से निकलना दूभर है, बच्चे स्कूल से वंचित हैं और विभाग को भी यहां के निवासियों ने जानकारी दी फिर भी इसका कोई हल नहीं निकला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!