– सोमवार को सूर्यग्रहण (Suryagrahan),भारत में नहीं दिखेगा
– साल में कम से कम 4, अधिकतम 7 ग्रहण
इटारसी। सोमवार, 14 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण (Suryagrahan) होगा। यह भारत में नहीं देखा जा सकेगा। दरअसल, इस वक्त भारत में सूर्य अस्त हो चुका होगा। इसे दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका, अटलांटिक, हिन्द और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकेगा।
ग्रहण की वैज्ञानिक जानकारी देते हुए विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने बताया कि सूर्य की परिक्रमा करती पृथ्वी और पृथ्वी की परिक्रमा करता चंद्रमा साल में कई बार तीनों एक सीध में आ जातेे हैं, जिस कारण पृथ्वी के कुछ भूभाग पर कुछ देर के लिये सूर्य का दिखना बंद हो जाता है, या चंद्रमा की चमक कम हो जाती है। इसे ही ग्रहण कहा जाता है। पाराशर ने बताया कि हर साल कम से कम 4 ग्रहण हो सकते हैं जिनमें से 2 चंद्रग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण होते हैं। ऐसा कोई साल नहीं होता कि कोई ग्रहण न हो। कुछ सालों में 5 ग्रहण हो सकते हैं, जैसा कि वर्ष 2013, 2018 और 2019 में हुआ। कुछ साल में 6 ग्रहण हो सकते हैं जैसा कि इस साल 2020 में हुआ। कुछ सालों में 7 ग्रहण भी हो सकते हैं जैसा कि 1982 में हुआ और अब 2038 में होगा।
आने वाले सालों में चार ग्रहण होने जा रहे हैं, जिनमें दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण होंगे। राजेश पाराशर ने बताया कि किसी स्थान पर ग्रहण नहीं होगा इसका कारण पृथ्वी की गति में अंतर आना बताया जाता है जो कि विज्ञान के इस युग में गलत जानकारी है। ग्रहण उस जगह दिखेगा जहां छाया बन रही होगी। छाया बनने का स्थान तीनों पिंडों के कोण के कारण बदलता रहता है।
वर्ष- 2021
– 10 जून 2021 वलयाकार सूर्यग्रहण
– 4 दिसंबर 2021 पूर्ण सूर्यग्रहण
– 26 मई 2021 पूर्ण चंद्रग्रहण
– 19 नवंबर 2021 आंशिक चंद्रग्रहण