---Advertisement---
Learn Tally Prime

खेल दिवस पर सोपास इटारसी ने किया भूतपूर्व हॉकी खिलाडियों का सम्मान

By
On:
Follow Us

इटारसी। सोसाइटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर (Society for Private School Director), (सोपास) की इटारसी इकाई (Itarsi Unit) ने हॉकी (Hockey) के जादूगर पद्मश्री मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले इटारसी के भूतपूर्व हॉकी खिलाडियों का सम्मान किया। जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के सभागार में हुए कार्यक्रम में अतिथि के सोपास मीडिया प्रदेश प्रभारी शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj), संरक्षक दीपक अग्रवाल (Deepak Aggarwal), जिला कार्यकारिणी सदस्य जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui), सोपास इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन (Nilesh Jain), कोषाध्यक्ष प्रशांत चौबे (Prashant Chaubey) उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

सम्मान समारोह में भूतपूर्व हॉकी खिलाड़ी एससी लाल (SC Lal), मोहम्मद यूनिस सिद्दीकी (Mohammad Younis Siddiqui), महेश कुमार श्रीवास (Mahesh Kumar Sriwas) एवं मनमोहन सिंह वाही (Manmohan Singh Wahi) का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मान समारोह का संचालन जाफर सिद्दीकी ने किया। इस अवसर दीपक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम इन हॉकी की विभूतियों का सम्मान कर अभिभूत हैं, आप सभी इटारसी की शान रहे, अमर ज्योति क्लब इटारसी के आप सभी शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि आज की हॉकी और पहले की हॉकी में बहुत फर्क आ गया है। आज टर्फ पर हॉकी की कला कम हो गई है, जबकि मिट्टी के चट मैदान में कलात्मक हॉकी खेली जाती थी।

शिव भारद्वाज ने कहा कि संगठन इन खिलाडिय़ों का सम्मान कर गौरवान्वित है, आज के दौर में खेल दिवस पर इनका सम्मान कर हम उत्साहित हैं। जाफर सिद्दीकी ने कहा कि किसी भी खेल की ऊचाईयां तक पहुंचने के लिए अनुशासन आवश्यक है और मौन रहकर अपने खेल से प्रभावित कर टीम में जगह बनाएं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण विवेक सागर है, जो आज अपने खेल की दम पर भारतीय हॉकी टीम का उप कप्तान बना है।

एससी लाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे आज बहुत प्रसन्नता हो रही है, जो आपके संगठन ने हम सीनियर खिलाड़ी को याद किया। उपस्थित बच्चों को कहा कि जो खेल भी खेलें पूरी मेहनत और लगन के साथ खेलें। आभार प्रदर्शन सोपास इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन ने किया। कायक्रम में संगठन के पदाधिकारी अशोक अवस्थी, आर के गौर, घनश्याम शर्मा, श्रीकमल मैना, रजत प्रधान, नंदकिशोर बडक़ुर खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!