सोपास ने आईजी को सौंपा ज्ञापन, एक तरफा कार्यवाही का विरोध

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (Society for Private School Directors) ने आज भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। सोपास के मार्गदर्शक अरुण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी, प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत, जिलाध्यक्ष राजेश दुबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान हैदर के साथ कई संचालक उपस्थित थे। जिला मीडिया प्रभारी आलोक गिरोटिया ने बताया की संगठन ने मांग की है कि फीस के विषय में होने वाली शासन या पुलिस में शिकायतों को संगठन प्रशासन एवं पालक संचालक के बीच हल किया जाना चाहिए। इसमें एक तरफा कार्यवाही करना न्याय संगत नहीं है। विगत दिनों पुलिस ने शाला संचालक पर कार्यवाही की। नर्मदापुरम संभाग में किसी भी स्थिति में पुनरावृत्ति ना हो इसका आईजी ने तुरंत संज्ञान में लेकर निर्देश दिए। मांग की गई है कि स्कूल संचालकों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों को पूर्ण पक्ष सुनकर कार्यवाही की जाए, सामान्य शिकायतों से पृथक रखकर के शाला संचालकों को अनुशासित व्यवहार के साथ सुने जाने के भी निर्देश दिये। इससे पहले सभी संचालकों ने ब्लॉक अध्यक्ष के स्कूल में उपस्थित होकर के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को पूर्ण तरह पालन करने का संकल्प लिया जिसमें किसी भी बच्चे को परीक्षा से वंचित नहीं करने का निर्णय लिया एवं सभी संचालकों ने पालकों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा के साथ यह भी निर्णय लिया कि स्कूल कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की स्थिति में बालकों की फीस संबंधी वार्तालाप को स्कूल के शिक्षक द्वारा मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जाकर एक प्रति मांगने पर पालक उपलब्ध कराई जाए जिससे ऐसी किसी भी झूठी शिकायतों का त्वरित निपटान किया जा सके। यह भी निर्णय लिया कि रविवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस संगठन की तरफ से हो जिसमें शासन द्वारा कोविड-19 प्रसारित किए निर्देशों का स्कूलों द्वारा किस प्रकार पालन किया गया है और वर्तमान के निर्देश आदेशों का पालन करने के लिए कौन-कौन किस स्थिति में बंधन बंधनकारी है।
बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति देवसकर, मोहनलाल गौर, डॉ. हरगोविंद शुक्ला, ममता सक्सेना, ललिता नागल, गौरी शंकर बाजपेई, आरएस पवार, मुकेश सोना, मुकेश निकोटे, प्रकाश चौर, कमलेश कुशवाहा सहित बाबई, सिवनी मालवा, इटारसी ब्लॉक के कई संचालक उपस्थित थे। आभार जिला अध्यक्ष राजेश दुबे ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!