एसपी ने किया पुलिस स्टेशन का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह (District Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने आज इटारसी पुलिस स्टेशन (Itarsi Police Station) का निरीक्षण किया।शाम को एसपी (SP) श्री सिंह इटारसी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां परिवार परामर्श केन्द्र में जाकर वहां के कामकाज को देखा और यहां आने वाले प्रकरणों और उनके निराकरण की जानकारी ली। थाना परिसर में खड़े पुराने और कंडम हो चुके वाहनों को देखा और इनके विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस थाने के कामकाज को देखा और अपराधों की समीक्षा भी की।

उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया इसके पश्चात सिटी थाना भवन के परिसर में चारों और घूम कर महिला इकाई परामर्श केंद्र के साथ ही थाना परिसर में कई सालों से पढ़ें जर्जर भवनों के साथ ही विभिन्न आपराधिक घटनाक्रमों में जब्त वाहनों की विस्तृत जानकारी नगर निरीक्षक रामस्नेही चौहान से ली। सिटी थाने में आपराधिक लंबे समय से लंबित गंभीर अपराधों को लेकर प्रभारी एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) एवं नगर निरीक्षक रामस्नेही चौहान (city ​​inspector ramsnehi chauhan) से विस्तृत चर्चा कर सिटी थाने के भीतर विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया।
वार्षिक निरीक्षण करने आए एसपी देर शाम सिटी थाने के पीछे एवं बैल बाजार में एमजीएम कॉलेज (MGM College) के सामने नवनिर्मित पुलिस कॉलोनियों का निरीक्षण करने भी गए जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा बनाए गए नवनिर्मित भवनों की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!