विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन 29 दिसंबर को

Post by: Rohit Nage

Free eye operation camp will be held on 2nd February at Sindhu Bhawan Sindhi Colony.

इटारसी। चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल तथा ओम आंख जांच केंद्र इटारसी द्वारा 27 एवं 28 दिसंबर को इटारसी ओम आंख जांच केंद्र में विशेष आंखों की जांच शिविर ओम जांच केन्द्र सिंधी कालोनी में लगाया जा रहा है जिसमें जो मोतियाबिंद के रोगी पाए जाएंगे उनका ऑपरेशन 29 दिसंबर दिन रविवार को निशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा।

ओम जांच केन्द्र की जानकारी में बताया गया है कि शिविर में आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को भोपाल आना-जाना, दवा, ऑपरेशन, लेंस सहित सभी कुछ नि:शुल्क रहेगा। अनुरोध किया है कि इस अवसर का लाभ उठाएं 27 एवं 28 दिसंबर 2 दिन निशुल्क आंखों की जांच करा कर अपनी सीट सुरक्षित करें।

error: Content is protected !!