सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज के मध्य स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्रयागराज (Prayagraj) क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक (Subedarganj-Secunderabad-Subedarganj Weekly) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Superfast Express Special Train) चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के बीना (Bina), भोपाल (Bhopal), इटारसी (Itarsi) होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 तक (5 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान कर, 22.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई और अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचेगी। 02.10 बजे भोपाल, 04.00 बजे इटारसी और 20.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 तक (5 ट्रिप) प्रति शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 21.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे इटारसी, 14.20 बजे भोपाल, 16.38 बजे बीना, 19.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई और तीसरे दिन 04.00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मन्चेरियाल, पेडापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!