इटारसी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भोपाल मंडल (Bhopal Division) में आज इटारसी (Itarsi) में विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया। स्वच्छता के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने एवं समाज में स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन स्पोट्र्स लीग के अंतर्गत इटारसी के रेलवे स्कूल (Railway School) में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। खेलकूद के माध्यम से बच्चों और युवाओं में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि वे स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा प्राप्त कर सकें। खेल गतिविधियों के साथ-साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इटारसी के महिला समाज कल्याण स्कूल, में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छ भारत मिशन’ था, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की महत्ता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । यह आयोजन ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।