नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में मतदाता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में मतदान की ताकत दिखाओ कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्राओं के लिए रस्साकसी और छात्रों के लिए कबड्डी की स्पर्धाएं संपन्न हुई। प्रभारी प्राचार्य डॉ अमिता जोशी (Principal Dr. Amita Joshi) ने कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन के साथ किया।
उन्होंने युवाओं से नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का हवाला देते हुए अनिवार्य मतदान की अपील की। निर्वाचन नोडल अधिकारी डॉ आरएस बोहरे (Dr. RS Bohare), खेल प्रभारी डॉ महेश मानकर (Dr. Mahesh Mankar) ने भी खिलाडिय़ों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। श्रीमती स्नेहा दुबे (Mrs. Sneha Dubey) कोच की भूमिका में रहीं। डॉ यास्मीन खान (Dr. Yasmin Khan) और एन सी सी कैडेट्स का सक्रिय सहयोग रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में देवेंद्र और टीम विजय रही जबकि छात्राओं की रस्साकसी में सिल्वी की टीम विजेता बनी। लक्ष्मण, अखिलेश, रूपेश, सोमेश, हेमंत, कार्तिक, निकिता यादव, सोनम, स्वाति, कलावती, अंकिता चौहान, गंगा अंडेकर, सृष्टि पाठक सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।