प्रशांत दुबे की स्मृति में राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा

Rohit Nage

– सभी ने रेस्ट हाउस (Rest House) के साइड में रोपे पौधे
इटारसी। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दुबे की पिछले दिनों हृदयाघात से हुए आकस्मिक देहावसान के बाद आज नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalists Association) ने यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने प्रशांत दुबे की स्मृति में हर वर्ष मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पत्रकार को राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की घोषणा की।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (former Speaker of the Legislative Assembly and current MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Chairman of Municipal Council Pankaj Choure), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति राकेश जाधव, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और पार्षद कल्पेश अग्रवाल, नर्मदापुरम से आये पत्रकार आशीष मालवीय, अब्दुल सलीम, सहित स्थानीय पत्रकारों ने स्वर्गीय प्रशांत दुबे के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Prashant 2
पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने घोषणा कि हर वर्ष स्व दुबे की स्मृति में 14 दिसंबर को श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विधायक डॉ शर्मा ने उनके परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही।

बीस पौधे रोपे गये

Prashant 3

प्रशांत दुबे की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा के बाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा सहित राजनीतिक दलों के सदस्य, पत्रकार संघ के सदस्यों ने रेस्ट हाउस के साइड में रिक्त भूखंड पर पौधरोपण किया। यहां बीस पौधे रोपे गये। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, वार्ड पार्षद श्रीमती वंदना ओझा सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशांत दुबे अमर रहे के नारे भी लगाए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!