राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। डोलरिया के सेमरी खुर्द ग्राम में नर्मदा अपनी कबड्डी प्रतियोगिता 2021 (kabaddi competition) का समापन नर्मदा हेल्थ ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma, Director, Narmada Health Group) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पोलाय सुजालपुर एवं जबलपुर के बीच हुआ जिसमें पोलाय सुजालपुर टीम विजेता बनी।
प्रतियोगिता की रनर अप टीमेंग्वालियर व नसरुल्लागंज रहीं। प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पोलाय सुजालपुर के खिलाड़ी मनोज वाली रहे जिन्हें पुरस्कार स्वरूप एक बड़ी रेंजर साइकिल भेंट दी गई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा की कबड्डी प्रतियोगिता एक ऐसा खेल है जिसमें टीम भावना के साथ काम किया जाता है। जब तक सारी टीम एक दूसरे के सामंजस्य में नहीं होती तब तक कबड्डी के खेल को जीता नहीं जा सकता। यह खेल हमें समूह में काम करने की प्रेरणा देता है। आयोजकों के आग्रह पर डॉ राजेश शर्मा ने यह घोषणा की कि आगामी वर्षों में सेमरीखुर्द में कबड्डी की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन भी नर्मदा अपना अस्पताल के सहयोग से कराने का प्रयास करेंगे। सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी उपस्थित रहे। आयोजक वीरेंद्र राजपूत ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!