हरियाली की तरफ बढ़े कदम, कालेज में लगे पौधे

Post by: Rohit Nage

– अंकुर योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। मप्र शासन की मंशानुसार अंकुर योजनांतर्गत आज यहां शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विपिन चांडक (Vipin Chandak) थे।प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं भविष्य की पीढ़ी के स्वच्छ पर्यावरण की प्राप्ति के लिए अमर संदेश होगा। योजना का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन में सुधार मील का पत्थर साबित होगा। विधायक प्रतिनिधि विपिन चांडक ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन तथा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की मंशानुरूप पर्यावरण सुरक्षित रखने संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक पौधरोपण व उसके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में महाविद्यालय व छात्राओं की सक्रिय भूमिका प्रशंसनीय है।
संचालन कर रहे डॉ शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) ने कहा कि मानव जीवन, मानव सभ्यता एवं संस्कृति की जड़े पर्यावरण संतुलन व प्रकृति की जड़ों से जुड़ी है अत: पौधारोपण का यह कार्य दीर्घकालिक भविष्य के लिए हितकारी होगा। कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र चौरसिया (Ravindra Chaurasia) ने बताया कि इसके पूर्व भी कालेज ने सतत अभियान चलाकर वायुदूत एप के माध्यम से पौधारोपण व उसके संरक्षण के लिए छात्राओं को प्रेरित किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुमकुम जैन (Dr. Kumkum Jain), डॉ हरप्रीत रंधावा (Dr. Harpreet Randhawa), मंजरी अवस्थी (Manjari Awasthi), आनंद कुमार पारोचे (Anand Kumar Paroche), डॉ. मुकेश बिष्ट (Dr. Mukesh Bisht), रविंद्र चौरसिया (Ravindra Chaurasia), स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh), अमित कुमार (Amit Kumar), डॉ. शिखा गुप्ता (Dr. Shikha Gupta), डॉ श्रद्धा जैन (Dr. Shraddha Jain), राघवेन्द्र सिंह राजपूत (Raghvendra Singh Rajput), हेमंत गोहिया (Hemant Gohia), प्रियाश्री झा (Priyashree Jha), तरुणा तिवारी (Taruna Tiwari), क्षमा वर्मा (Kshama Verma), रश्मि मेहरा (Rashmi Mehra), प्रिया कलोसिया (Priya Kalosia), सरिता मेहरा (Sarita Mehra) आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!