इटारसी। बस स्टैंड केसला (Bus Stand Kesla) में एक युवक के साथ जालीखेड़ा निवासी एक अन्य युवक ने पैसों के लिए अड़ीबाजी की और जब पैसे देने के लिए मना किया तो उसे चाकू मार दिया।
केसला पुलिस थाने में बदमाश के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बदमाश असलम पिता सईद खान 28 वर्ष निवासी जालीखेड़ा के चाकू से अपना बचाव करने के दौरान युवक राजीव पिता मुरारीलाल राठौर 35 वर्ष के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आयी है। बदमाश ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पैसों के लिए अड़ीबाजी, नहीं दिये तो मारा चाकू
For Feedback - info[@]narmadanchal.com