इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हॉयर सैकंड्री स्कूल इटारसी (St. Joseph’s Convent Higher Secondary School Itarsi) में आज छात्र संसदीय दल का शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज चौरे, प्राचार्य सिस्टर पुष्पा (Principal Sister Pushpa) , मैनेजर सिस्टर एलिस (Manager Sister Alice), उप प्राचार्य सिस्टर मेटिल्डा (Vice Principal Sister Matilda) एवं पालकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने छात्र संसदीय दल प्रधानमंत्री चेतन्या पाण्डेय (Chetanya Pandey) एवं उप प्रधानमंत्री पंखुड़ी सिन्हा को शाला ध्वज एवं सैश प्रदान किए और पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री चौरे ने छात्र संसदीय दल में चयनित शिक्षा मंत्री कोमल मनवारे, उप शिक्षा उप शिक्षा मंत्री जीतेंद्र कुशल, अनुशासन मंत्री हंसिका ठाकुर उपमंत्री अनुष्का नायडू, सांस्कृतिक मंत्री आशी राठौर उपमंत्री नित्या रघुवंशी, हेल्थ एंड फाइनेंस मंत्री अंशिका यादव, उपमंत्री शांतनु मुरखेरिया, स्पोट्र्स एंड ट्रैफिक मंत्री हर्षित सोनी, उपमंत्री संकेत दुबे, अपोजिशन मंत्री नंदनी आनंद, उपमंत्री सुहानी गुप्ता, ग्रीन हाउस कैप्टन अनुश्री अग्रवाल, वाइस कैप्टन गगनप्रीत कौर, रेड हाउस कैप्टन भूमि पटेल, वाइस कैप्टन परिधि पटेल, यलो हाउस कैप्टन पावनी अग्रवाल, वाइस कैप्टन वैभव गुनाडे, ब्लू हाउस कैप्टन सिद्धि तिवारी, वाइस कैप्टन पलक जैन को बेच एवं सैश प्रदान किए एवं पद और गोपनीयता की शपथ शाला दल प्रधानमंत्री चेतन्या पाण्डेय ने दिलाई इसके साथ ही क्लास मिनिस्टर ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौरे ने कहा कि एक अच्छे लीडर को हमेशा धैर्यवान और चरित्रवान होना चाहिए। उसे अपने अधीनस्थों के साथ समन्वय रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आभार छात्र दल प्रधानमंत्री चैतन्या पाण्डेय ने व्यक्त किया।