उत्कृष्ट विद्यालय केसला में छात्रसंघ के चुनाव कराये गये

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Student union elections were conducted in excellent school Kesla.

इटारसी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला में भारतीय लोकतंत्रीय प्रणाली से अवगत कराने उद्देश्य से प्रति वर्षानुसार छात्रसंघ के चुनाव कराए। प्राचार्य एसके सक्सेना ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र के पश्चात वोट डालने का अधिकार नागरिक को मिलता है और उन अधिकारों की जानकारी विद्यालय स्तर पर ज्ञात कराने का एक प्रयास है।

चुनाव प्रभारी संतोष भारद्वाज एवं सुश्री शबाना बेगम ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रथम स्तर पर कक्षा नायक के चुनाव होते हैं, उसमें पिछले वर्ष के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र उच्च सदन का प्रतिनिधि निर्वाचित होता है। पश्चात निम्न सदन के लिए वोटिंग प्रक्रिया प्रथम कालखंड में अपनाई जाती है। उच्च और निम्न सदन के लिए एक छात्र और एक छात्रा अनिवार्य है। उसी दिन तृतीय कालखंड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव के नामांकन फार्म प्रस्तावक और समर्थक के द्वारा भराए जाते हैं। अध्यक्ष कक्षा 12 वी से, उपाध्यक्ष कक्षा 11 वी से, सचिव कक्षा 10 वी से और सहसचिव कक्षा 9 वी के लिए निर्धारित है ताकि प्रत्येक कक्षा का प्रतिनिधित्व छात्र संघ में हो सके। वरिष्ठ व्याख्याता गजेंद्र गौर ने बताया कि मतदाता सूची का कक्षा वार निर्धारण होता है।

मतदान के लिए बाक्स तैयार किए जाते हैं तीन सदस्यीय मतदान दल बनता है, 6 बूथ तैयार किए जाते हैं, छात्र विधिवत लाइन में आते हैं, आइडेंटी कार्ड उसका मतदाता परिचय पत्र होता है। पी 1 मतदाता सूची में नाम देखेगा पी 2 मारकर पेन से अमिट स्याही लगाएगा और पी 3 मतपत्र देगा जो की छात्र गुप्त मतदान द्वारा अपना मत देगा। इस प्रकार समस्त लोकतंत्र की प्रक्रिया से छात्र को अवगत कराया जाता है।

इस वर्ष के चुनाव में अध्यक्ष पंकज कलमे, उपाध्यक्ष कमलेश पंद्राम, सचिव प्रीति उइके, सहसचिव देवांश कामले विजयी घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारी व्याख्याता श्रीमती सुनीता दुबे ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति में गणना का कार्य संपन्न किया। इस संपूर्ण प्रक्रिया में प्रमोद श्रीवास, नेपाल राजपूत, जगदीश साह,ू राजेश पटेल, चंद्रशेखर नागर, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, भावना शुक्ला, अंशु अस्थाना, लीला तायडे, आशा मुराई, मंजू चौकसे, सावित्री उईके, रामजीवन वर्मा सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। प्राचार्य एसके सक्सेना ने चुनाव परिणामों की घोषणा की।

error: Content is protected !!