इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा (Principal Dr. R. s. Mehra) के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना (Swami vivekananda career guidance plan)के अंतर्गत महाविद्यालय की 30 छात्राओं को वर्धमान फैब्रिक्स, बुधनी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विनोद चौरे, वाईस प्रसिडेंट, एच.आर. ने वर्धमान फेब्रिकस (Vardhman Fabrics) के इतिहास के विषय मे विस्तार है अवगत कराया। जिसमे उन्होंने बताया की यह इकाई एक कम्पोजिट इकाई है, जिसकी स्थापना 22 मार्च 2006 को हुई तथा यह इकाई 780 एकड़ में स्थापित है, जिनमे बिभिन्न पदों पर लगभग 6000 कर्मचारी कार्यरत है। ललित दुबे, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ने बताया की वर्धमान ग्रुप द्वारा सूती, पोलिस्टर धागा, ऊन, सीविंग थ्रेड, विबिंग, एक्रेलिक फाइवर एवं रंगाई का उत्पादन किया जाता है, जिसका व्यवसाय विश्व के अन्य देशों में किया जाता है। प्लांट में 24 मेगावॉट का प्लांट है जो पूरे प्लांट को पावर सप्लाई करता है तथा पर्यावण की शुद्धता एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संस्था में पूर्ण एवं आटोमेटिक ईटीपी, आरओ, एमईई प्लांट स्थापित है।
ट्रेनिंग मैनेजर मनोज यादव द्वारा वर्धमान फैब्रिक्स मैं कच्चे मटेरियल से लेकर कपड़ा बनाने की सम्पूर्ण विधि से अवगत कराया साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के एरिया से अवगत कराया जैसे ब्लूम एरिया, कार्डिंग एरिया, स्लिवर, ड्रा फ्रॉम, फिशर फ्रॉम, सिम्पलेक्स मशीन, रिंग फ्रेम मशीन, बाइंडिंग एरिया, पैकिंग एरिया। एक्सिक्यूटिव ऑफिसर शिखा नायर द्वारा वर्धमान फेब्रिकस का पूरा भ्रमण कराया गया साथ ही विभिन्न इकाई के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दल प्रभारी के रूप में महाविद्यालय से प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह, पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, एवं तरुणा तिवारी व छात्राएं उपस्थित थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

छात्राओं ने किया वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी का शैक्षणिक भ्रमण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com