इटारसी। रायल ट्रिनिटी स्कूल (Royal Trinity School), इटारसी (Itarsi) में विद्यालय के संचालक डॉ. मैथ्यू के थामस (Dr. Mathew K. Thomas) के निर्देशन में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के पोस्टर बनाए और निबंध लिखे, भाषण दिए तथा कविता का पाठ किया। लघु नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। सभी शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय के खेल के मैदान की सफाई भी की तथा पौधरोपण किया।
विद्यालय की प्राचार्य रंजना लक्ष्मण (Principal Ranjana Laxman) ने गांधी जी के देश प्रेम, उनकी शिक्षाएं जो सत्य अहिंसा पर आधारित हैं, तथा लाल बहादुर शास्त्री के देश के प्रति समर्पण के विषय में विद्यार्थियों को समझाया और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु सभी शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई।