---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

उप स्वास्थ्य केंद्र सांगाखेड़ाकला का लोकार्पण

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने बुधवार को होशंगाबाद के ग्राम सांगाखेड़ाकला में 20 लाख 21 हजार की लागत से बने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र आरोग्यम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना को और अधिक मजबूत किया गया है।
आवश्यक सुविधाओं से लैस सांगाखेड़ा कला उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को अब गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम के आत्मनिर्भर बनने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। यह तभी होगा जब गांवो में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना लागू कर गांवों के तरक्की के द्वार खोल दिए हैं। गांव और शहर का भेद समाप्त होगा। अब ग्रामीणों को आबादी की भूमि पर मालिकाना हक मिल सकेगा जिससे वे अपने मकान, प्लाट, आदि संपत्ति के मूल्?य अनुरूप बैंकों से ऋण ले कृषि, व्यापार एवं उद्योग स्थापित कर सकेंगे।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा किसानों को खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथी ही कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में 260 कस्टम प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे ग्रामों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण अब अपने निर्मित उत्पादों की प्रोसेसिंग कर उन्हें एमएसपी की जगह एमआरपी पर विक्रय कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री पटेल ने नागरिकों से अनिवार्य रूप से कोविड का दूसरा डोज लगवाने की अपील की ।
इस अवसर पर विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh) सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उप संचालक कृषि जेआर हैडाऊ (Deputy Director Agriculture JR Haidou), तहसीलदार दिलीप चौरसिया (Tehsildar Dilip Chaurasia), नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव (Naib Tehsildar Atul Srivastava), उपयंत्री स्वास्थ्य विभाग मयूरी जैन (Deputy Engineer Health Department Mayuri Jain) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबल योजना के तहत हितलाभ वितरित – कृषि मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में ग्राम सांगाखेड़ाकला की प्रेमवती बाई को 4 लाख तथा कुसुमबाई, राधिका बाई एवं जमुना बाई को संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.