मप्र में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा “सुजल शक्ति अभियान’’

Post by: Rohit Nage

“Sujal Shakti Abhiyan” will run in Madhya Pradesh from 28 September to 2 October 2024.

– ग्रामीण स्तर पर जल हमारा-जीवन धारा थीम पर जल संरक्षण एवं महत्व पर होंगी गतिविधियां

भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.) । प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 28 सितंबर से 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक ‘जल हमारा-जीवन धारा’ थीम पर “सुजल शक्ति अभियान’’ चलाया जायेगा। जिसका उद्देश्‍य जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन एवं ग्रामीणों में नल जल योजनाओं के प्रति स्वामित्व एवं स्वाभिमान की भावना पैदा करने, शुद्ध पेयजल परीक्षण, स्वच्छता, पानी के महत्व, उसकी सुरक्षा, संरक्षण एवं सफल क्रियान्वयन में सहभागिता के प्रति जागरूकता लाने का है।

जनसंपर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ अन्य विभागों के समन्वय से ग्राम में जल के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभियान में नल-जल योजना क्रियान्वित होने वाले चिन्हित ग्राम में योजना की निगरानी के लिए गठित की गई ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, शिक्षक, स्व-सहायता समूह एवं गैर सरकारी संगठनों आदि के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। नल जल योजनाओं के संचालन में उत्कृष्ट सेवा देने वाले ग्रामवासियों को मेडल, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

error: Content is protected !!