- 18 फरवरी को अल्ताफ राजा बिखेंगे स्वर लहरियां
नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेला अपना पूर्ण आकार ले चुका है। चहुंओर रंगबिरंगी रोशनी से समूचा मेला स्थल जगमगा उठा है। वहीं श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए स्टेज पर प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए कमेडी नाइट के प्रसिद्ध हास्य कलाकार सुनील पाल और हिमांशु बबंडर 17 को अपनी कला से श्रद्धालुओं को गुदगुदाएंगे। वहीं 18 को तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे फेम अल्ताफ राजा अपनी सुर लहरियों से मेले को गुंजायमान करेंगे।


मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में मेले को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। श्री सोनी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें 19 को साहिल सोलंकी इंडियन आइडिल फेम साहिल सोलंकी, 20 फरवरी को भजन गायिका अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी।
21 को वाली ठाकरे देवी जागरण, 22 को आर्केस्ट्रा नाइट, 23 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 24 फरवरी को सदाबहार गीत संध्या होगी। इसके अलावा 18 को कबड्डी का आयोजन एसएनजी स्टेडियम में होगा तो वहीं 20 फरवरी को दंगल का आयोजन एसएनजी स्टेडियम में किया जाएगा। इसी तरह 23 फरवरी को नर्मदा महाविद्यालय में विशाल बैलगाड़ी दौड़ होगी।
मेला मंच पर आगामी कार्यक्रम
- 17 फरवरी – सुनील पाल, हिमांशु ववंडर, कॉमेडी नाईट।
- 18 फरवरी – अल्ताफ राजा, मुम्बई।
- 19 फरवरी – साहिल सोलंकी, इंडियन आईडल, मुम्बई
- 20 फरवरी – अक्षता सिंह द्वारा भजन गायन।
- 21 फरवरी – वाली ठाकरे, द्वारा देवी जागरण।
- 22 फरवरी – आर्केस्ट्रा नाईट।
- 23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
- 24 फरवरी – सदाबहार गीत संध्या।
- संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेला 2025 अंतर्गत प्रतियोगिता का विवरण
- 18 फरवरी को कबड्ड़ी प्रतियोगिता, शासकीय एसएनजी स्टेडियम
- 20 फरवरी को दंगल प्रतियागिता, शासकीय एसएनजी स्टेडियम
- 23 फरवरी को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम।
मेले में आइए आनंद लीजिए
नगरपालिका द्वारा मेले में प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आपके लिए ही किया जा रहा है। नागरिकों से आग्रह है कि संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले में अधिक से अधिक संख्या में आएं और मेले का आनंद जरूर लें।
नीतू महेंद्र यादव
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम