रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

वर्धमान पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह, कलेक्टर ने दिलाई कैबिनेट को शपथ

इटारसी। आत्म अनुशासन और अच्छा संगठन एक अच्छे नेता की पहचान होती है। कहा जाता है कि नेता जन्म जात होते हैं, शोधकर्ताओं का कहना है कि ये व्यक्तिगत विकास के गुण हैं। एक अच्छा नेता कल के भविष्य का निर्माता होता है, जो सकारात्मक सोच एवं कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से अपना कार्य करता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने में विद्यालय अहम भूमिका निभाता है।

वर्धमान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद के गठन और शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्षता नीरज सिंह कलेक्टर जिला नर्मदापुरम ने की एवं मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी तथा नर्मदाअंचल बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिरीष कोठरी उपस्थित थे। शाला के चेयरमैन प्रशांत जैन ने पुष्पगुच्छ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं स्वागत उद्बोधन दिया। श्रीमती रचना जैन ने डॉ सीतासरन शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शाला की छात्राओं ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति कर ईश आराधना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम हेड बॉय, हेड गर्ल एवं सभी कैबिनेट मिनिस्टर ने अपना परिचय दिया, फिर कलेक्टर नीरज सिंह ने हेड बॉय विशेष जैन, हेड गर्ल मिष्टी नवलानी के साथ अन्य मिनिस्टर को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती जयंती राय ने तैयार की। संचालन गुरप्रीत एवं सोनाक्षी अरोरा ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों को शपथ का महत्व व आशीष वचन कहे एवं अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने हेतु न सिर्फ वर्तमान बल्कि जीवन में हमेशा पालन करने की शिक्षा दी। शाला की प्रिंसीपल सुश्री वर्षा मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News