Hindi News
(अपडेट) बडगाम में बीएसएफ जवानों की बस खाई में गिरी, तीन जवानों की मौत
बडगाम 20 सितंबर (हि.स.)। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके के पास ब्रेल गांव में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार 29 बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस के चालक ने बडगाम के ब्रेल गांव में नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में बीएसएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस बचाव दल ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान दो घायल जवानों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
स्वास्थ्य और स्वाद दोनों से मिलकर बनता है आयुष आहारः प्रतापराव जाधव
नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वाद दोनों से मिलकर बना है आयुष आहार। शुक्रवार को वर्ल्ड फूड इंडिया में लगी आयुष प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रताप राव जाधव ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों और आयुष उत्पादों का निरीक्षण किया गया। जाधव ने कहा कि आयुष आहार खाने से स्वास्थ्य सही रहने के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होती है। आयुष मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में विभिन्न आयुर्वेद आहार की विभिन्न रेसिपीज़ को प्रदर्शित किया गया है ताकि लोग आसानी से अपने घर में आयुष आहार बना सकें। ऐसा करके हम स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे।
आयुष मंत्री ने यह भी कहा कि मंत्रालय आयुर्वेदिक खाद्य पदार्थों के लिए मानकीकृत दिशानिर्देश विकसित करने और वैश्विक बाजारों में आयुर्वेद आहार को लोकप्रिय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियामक निकायों के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के पास स्थायी और निवारक स्वास्थ्य समाधानों की पेशकश कर वैश्विक खाद्य परिदृश्य को बदलने की क्षमता है। हम इस क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आयुष मंत्री ने कहा कि आयुष मंत्रालय के पवेलियन में प्रदर्शित उत्पाद पारंपरिक ज्ञान को समकालीन खाद्य समाधानों के साथ जोड़ते हैं, जिससे इनकी वैश्विक मांग में वृद्धि हो रही है। भारतीय आयुर्वेद-प्रेरित खाद्य परंपराओं की प्रासंगिकता और उनकी आधुनिक वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में भूमिका पर जोर दिया। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री ने आधुनिक जीवनशैली के संदर्भ में आयुर्वेद को मुख्यधारा के पोषण और स्वास्थ्य में शामिल करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
जाधव ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया भोजन से जुड़े प्राचीन ज्ञान को वैश्विक मंच पर लाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय ने प्रगति मैदान में 19 से 22 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के दौरान अपने पवेलियन में आयुर्वेद आधारित आहार और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा से जुड़े विभिन्न खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन कर वैश्विक दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
मन्दसौर: हिन्दुओं के मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त किया जाए : रविन्द्र पाण्डेय
मन्दसौर, 20 सितंबर (हि.स.)। भारत में स्थित भगवान के मंदिरों को सरकारीकरण से तुरंत मुक्त करना चाहिए। हिन्दुओं के लिए मंदिर भारत देश में ही नहीं संपूर्ण विश्व में आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। मंदिर में भक्तगण को अपने भगवान के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा करते है। भारत में मंदिरों का अपना पारंपरिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी है। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर जहां दर्शन के बाद मिलने वाले प्रसाद के लड्डुओं में गो मांस की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट होना हिंदूओं के आस्था के ऊपर बहुत बड़ा कुठाराघाट है जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होना चाहिए। भविष्य में ऐसा पाप नहीं हो इसके लिये सभी सरकारी प्रंबधन के मंदिरों के प्रसाद की समय-समय पर खाद्य विभाग को जांच करते रहना चाहिए।
उक्त बात करते हुए धर्मसेमी डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि तिरूपति लड्डू या श्रीवारी लड्डू भारत के आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले के तिरूपति स्थित तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को नैवेद्यम के रूप में चढ़ाया जाने वाला लड्डू है। मंदिर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में यह लड्डू दिया जाता है। लेकिन इन लड्डूओं पर उठने वाले प्रश्न सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले है।
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि मंदसौर विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में इतने वर्षों के बाद भी प्रबंध समिति में केवल सरकारी अधिकारी हैं। आस्थावान व धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले जिनकी भगवान के प्रति आस्था हो ऐसे लोगों को प्रबंध समिति में रखना चाहिए। मंदिर का केवल सरकारीकरण करने से मंदिर का प्रबंध नहीं हो सकता। विगत वर्षों में हमने देखा है मंदिर में निर्माण कार्य में कई प्रकार की त्रुटियां दिखाई दे रही है और मंदिर का प्रबंधन भी ठीक नहीं हो रहा है इसलिए मध्य प्रदेश सरकार तुरंत मंदिर की प्रबंध समिति बनाएं व प्रबंधक आस्थावान सेवानिवृत्त अधिकारी हो। जिससे मंदिर का प्रबंधन ठीक हो तथा भक्तों की मंदिर के प्रति आस्था को ठेस नहीं पहुंचे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
जेपी नड्डा ने भगवंत मान को दी नसीहत, कहा- अस्पतालों का बकाया जल्द चुकाएं
नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत विभिन्न उपचारों के लिए कई अस्पतालों में 600 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसके कारण निजी अस्पतालों ने इस कार्यक्रम के तहत लोगों का इलाज करना बंद कर दिया है। इसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत देते हुए अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाने का आग्रह किया है। उन्होंने नसीहत दी कि दिल्ली में पार्टी इकाई की जय-जयकार करने की बजाय मुख्यमंत्री राज्य की खराब होती स्थिति पर ध्यान दें।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस आशय का संदेश साझा करते हुए जेपी नड्डा ने भगवंत मान से आग्रह किया कि वे अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाएं, क्योंकि ऐसे कई परिवार हैं, खासकर हमारे मेहनती किसान, जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पार्टी इकाई की जय-जयकार करने की बजाय सीएम भगवंत मान को पंजाब की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना उचित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक और निजी दोनों अस्पतालों की कुल लंबित राशि 364 करोड़ रुपये है। बलबीर सिंह ने कहा कि लंबित भुगतानों के ब्योरे से पता चलता है कि सार्वजनिक अस्पतालों पर 166.67 करोड़ रुपये और निजी अस्पतालों के 197 करोड़ रुपये बकाया है। निजी अस्पतालों ने 600 करोड़ रुपये के बकाये का दावा किया है, जिसे मंत्री ने ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया। इस विवाद के चलते कई निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज बंद कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
मंदसौर: अफीम किसानों के लिए सांसद सुधीर गुप्ता की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट
मंदसौर, 20 सितंबर (हि.स.)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर नई दिल्ली में सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र के अफीम किसानों के संबध में विभिन्न विषयों में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1995-96 वर्ष के पश्चात के वे सभी अफीम कृषक जो किसी कारण से लाइसेंस में अपात्र हो गये थे और जो अपराधी नही है ऐसे समस्त कृषकों को लाइसेंस प्रदान किए जावे । साथ ही मार्फीन औसत को 5.9 से कम करके 3.5 किया जावे ।सीपीएस पद्धति से अफीम खेती करने वाले किसान जिन्होंने पूर्व के वर्षों में चीरा पद्धति के दौरान 3.5 की मार्फीन औसत जमा करवायी थी उन्हें इस वर्ष चीरा पद्धति में शामिल किया जावे । ऐसे किसान जो पूर्व के वर्षों मे लाइसेंस के लिए पात्र थे किन्तु किसी कारण से लाइसेंस प्राप्त करने से वंचित रह गए थे उन्हें वर्ष 2024-25 में लाइसेंस प्रकिया में शामिल किया जावे ।
सांसद ने गुप्ता ने कहा कि मृतक नामांतरण प्रक्रिया को और अधिक सुगम करने की आवश्यकता है, अफीम नीति के प्रावधान अनुसार लाइसेंस प्राप्त करते समय किसान द्वारा फार्म संख्या 1 में वर्णित उत्तराधिकारी,नामित व्यक्ति (नॉमिनी) का नाम कृषक द्वारा स्वेच्छा से लिखा जाता है उसे ही वैध वारिस मान्य करके किसान की मृत्यु होने पर शेष परिवार के सदस्यों, वारिसो की सहमति और अनावश्यक औपचारिकताओ के स्थान पर फॉर्म संख्या 1 में दर्ज उत्तराधिकारी, उत्तराधिकारीयों (नॉमिनी) में ही सहमति के आधार पर लाइसेंस नामांतरण कर दिया जावे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष प्रकृति और परिस्थितियां समान नहीं रहती है जिससे एक समान मार्फिन, औसत को प्राप्त किया जा सके इसके लिए लाइसेंस अैेसत की गणना में विगत पांच वर्षों की मार्फीनऔसत के आधार पर लाइसेंस वितरण किए जाएं जिससे किसान अधिक परिश्रम करके विभाग को ज्यादा औसत देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
सांसद गुप्ता ने एनडीपीएस की धारा 08/18 एवं 08/29 मे आवश्यक संशोधन करके निर्दोष किसानों को न्याय प्रदान करने की बात भी कही। ऐसे किसान जिनके निवास स्थान मे परिवर्तन हुआ है उनके अफीम लाइसेंस का स्थानान्तरण एक खण्ड से दुसरे खण्ड या एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश मे किया जाना हैं उक्त प्रकिया को सुगम बनाया जावे। ऐसे किसान जिनके लाइसेंस विभागीय अवहेलना या चोरी प्रकरण के कारण निरस्त हो गए थे वर्ष 1995 तक के ऐसे सभी अफीम किसानों को जोड़ा जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
शिवपुरी : सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा
शिवपुरी, 20 सितंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसान न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान जिले के कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कार्यकर्ता इक_ा हुए। जो ट्रैक्टर पर सवार होकर शिवपुरी पहुंचे। किसान न्याय यात्रा में जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई।
एमएसपी बढ़ाने की मांग की-
किसान न्याय यात्रा की शुरुवात पोहरी बाइपास चौराहे से हुई। पोहरी बाइपास चौराहे से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड होते हुए गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा, गांधी चौक, कोर्ट रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची जहां राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने मुख्य रूप से सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसान न्याय यात्रा निकाली। इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कई जिलों में अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है।
अतिवृष्टि से खराब हुईं फसलों के मांगा मुआवजा-
शिवपुरी जिले में भी अतिवृष्टि से ज्यादातर किसानों की फसल नष्ट हो गई है। लेकिन शिवपुरी कलेक्टर ने अभी तक जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है उनका सर्वे नहीं कराया गया है इस कारण से शिवपुरी जिले में किसानों की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। उन्हें भूखे मरने की चिंता सता रही है। फसलों की लागत दोगुनी हो गई है। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली की दरों मे अत्यधिक वृद्धि, खसता हाल सड़के, महिलाओं बालिकाओं से दुराचार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार भाजपा की सरकार में बढ़ता ही जा रहा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
नागदा: सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे साधु-संत
नागदा, 20 सितंबर (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा में शुक्रवार को साधु-संत सुरक्षा की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लेकर लगभग एक किलोमीटर तक पैदल मार्च के बाद नारेबाजी के साथ एसडीएम एसएन सोनी को ज्ञापन दिया। जिसमें इन दिनों साधु- संतो पर हो रहे हमलों की माग को लेकर केद्र एवं राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की गई। साधु- संतो की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि गत दिनों यहां एक संत के साथ मारपीट हुई थी। संत की शिकायत पर पुलिस थाने में आरोपित लक्ष्मणसिंह शेखावत एवं एक साथी पर प्रकरण दर्ज हुआ था। इस प्रदर्शन में साधु- संतो के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक दिलीपंसिंह शेखावत, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय समेत अन्य भाजपा नेताओं एवं पार्षदों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को चेतावनी दी गई कि ज्ञापन में की गई मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो सीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन में प्रमुख मांग, प्रधानमत्री, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया गत दिनों नागदा में एक संत गोपालदास पिता भंवरदास निवासी मुंगावली के साथ लक्ष्मणसिंह शेखावत एवं उसके एक साथी विक्की शुक्ला ने जंगल में मारपीट की । संत की लंगोट एवं कपड़े फाड़ दिए। इस घटना पर संत गोपालदास ने बिड़लाग्राम पुलिस थाने में की गई शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ।
ज्ञापन में यह मांग प्रमुखता से उठाई गइ कि इस घटना के बाद आरोपित लक्ष्मणसिंह शेखावत के अभिभाषक ने एक प्रेसवार्ता लेकर नायन डेम के पास नागदा में महामंडलेश्वर 1008 नारायणदास महात्यागी के आश्रम की भूमि को शेखावत परिवार का होना बताया जा रहा है। साथ ही गुरूजी के बारे में अर्नगल टिप्पणी की गई जिससे संत समाज में आक्रोश है।
इस ज्ञापन में लक्ष्मणसिंह के परिजन सुल्तानसिंह शेखावत, श्रवणसिंह, भंवरसिंह, जगदीश के द्धारा साधु संत समाज को अपमानित करने तथा ग्राम नायन स्थित आश्रम की भूमि हडपने का आरोप लगाया। ऐसी स्थिति में यह मसला उठाया गया कि गा्रम नायन स्थित भूमि के पूराने राजस्व रिकॉर्ड अनुसार जांच की जाए। इसके अलावा शासकीय गोचर भूमि पर बने आवासीय निर्माण को अतिशीघ्र मुक्त कराया जाए। शेखावत परिवार की अन्य भूमियों की जांच कराकर अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। प्रदर्शन में त्यागी महाराज समेत कई संतों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश स्नोलिया
ग्वालियरः आयुष्मान पखवाड़ा के तहत जेएएच में हुआ आयुष्मान शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये हजार बिस्तर अस्पताल परिसर में स्थापित है आयुष्मान केन्द्र
ग्वालियर, 20 सितंबर (हि.स.)। आयुष्मान भारत निरामय योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 20 से 30 सितम्बर 2024 तक “आयुष्मान आपके द्वार” थीम पर जयारोग्य चिकित्सालय समूह में भी आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को जेएएच परिसर में आयुष्मान शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जेएएच में आयोजित हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जयारोग्य चिकित्सालय समूह के उप अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र वर्मा, आयुष्मान मेडिकल कॉर्डिनेटर डॉ.गजेंद्र पाल सिंह उईके, समस्त आयुष्मान सुपरवाइजर व आयुष्मान मित्र शामिल हुए।
जेएएच समूह के उप अधीक्षक डॉ. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ सुरक्षा प्रदान की जाती है। भारत सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसलिए ऐसे समस्त व्यक्ति जो चिकित्सालय में इलाज के लिए आते हैं और उनके पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उनकी मदद आयुष्मान कार्ड बनवाने में करें।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत निरामय योजना का शुभारंभ किया था। यहां जयारोग्य चिकित्सालय समूह के एक हजार बिस्तर भवन के ए ब्लॉक में आयुष्मान केंद्र स्थापित है, जहां पर कोई भी आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। साथ ही योजना के संबंध में जानकारी ले सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
इंदौरः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन
- गाँव से लेकर शहर तक हो रही स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां
इन्दौर, 20 सितंबर (हि.स.)। इंदौर जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में गाँव से लेकर शहर तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से हो रही हैं। जिले में आगामी दो अक्टूबर तक इस अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। स्वच्छता के संबंध में जनजागरण भी किया जा रहा है। यह अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर चल रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि के सम्मान के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता संबंधी कार्य हो रहे है। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाये जा रहे हैं। स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में व्यापक जनभागीदारी के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी जोड़ी जा रही है। इंदौर शहर में लगातार मशाल यात्राओं के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई सांवेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं सफाई कर स्वच्छता का संदेश ग्रामीणों को दिया। जिले के महू तहसील के उमरिया में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई।
वहीं, नेहरू युवा केंद्र इंदौर एवं जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नेहरु युवा केंद्र इन्दौर से जुड़े युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से पखवाडे़ के तहत अपने-अपने ग्राम में आसपास के अंचल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में युवाओं को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। अभियान के तहत कान्ह, क्षिप्रा नदी किनारे के गाँवों के सरपंच एवं सचिवों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य इन गाँवों का अपशिष्ट नदी में रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना है। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन भी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियों का भी प्लान तैयार किया गया। इसके अनुसार नदी सफाई, शालेय गतिविधि,समुदाय के माध्यम से सफाई,रैली,शपथ आदि गतिविधियां की जायेगी। उमरिया में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। इस रैली में विधायक उषा ठाकुर भी शामिल हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
इंदौरः स्वच्छता ही सेवा अभियान में क्षिप्रा घाट पर हुआ श्रमदान
- जिला पंचायत सीईओ ने खुद श्रमदान एवं सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
इन्दौर, 20 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में ग्रामीणों की सहभागिता, गंदगी वाले स्थानों की सफाई एवं स्वच्छताकर्मियों के सम्मान संबंधी तीन घटको पर कार्य किये जा रहे है। अभियान में जनजागरूकता के लिये, प्रचार प्रसार के लिये गाँवों में रैली, चौपाल तथा शालेय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण सहभागिता के लिये गाँव के सार्वजनिक स्थलों, नदियों, घाट की श्रम दान के द्वारा सफाई आदि का प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में सरपंच, सचिव एवं अधिकारी/ कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत आज जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में क्षिप्रा नदी के किनारे वाले गाँवों के सरपंच एवं सचिव तथा उपयंत्री के लिये अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 27 ग्राम पंचायतों के बड़ी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ जैन द्वारा प्रतिभागियों को अपने गाँव के गंदे जल के उचित निपटान के लिये आवश्यक संरचनाएं बनाये जाने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण में तकनीकी मार्गदर्शन संस्था वाटर ऐड के चेतन अत्रे द्वारा दिया गया।
गांव में गंदगी व्याप्त वाले स्थानों को अभियान अंतर्गत सीटीयू (स्वच्छता लक्ष्य इकाई) के रूप में चिह्नित करते हुए सफाई की जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया जायेगा।
कार्यशाला के पूर्व समस्त प्रतिभागियों के साथ जिला पंचायत सीईओ ने क्षिप्रा नदी के घाट पर पहुँचकर शिप्रा नदी घाट की सफाई कार्य में श्रमदान किया गया एवं कचरे, प्लास्टिक के ढेर को स्वयं श्रमदान कर हटाया गया। जिला पंचायत सीईओ जैन के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, आश्रम के पुजारी, जनपद सीईओ कुसुम मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान 3 सीटीयू से लगभग 1500 किग्रा कचरा एकत्र किया जाकर एकत्र कचरे को सेग्रीगेशन शेड पर पहुंचाया गया। जिला पंचायत सीईओ जैन ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अवधि में पूरे जिले की ग्राम पंचायतों में सफाई आधारित गतिविधियों का संचालन होगा एवं चिंहित 540 स्थलों को इस अवधि में स्वच्छ कर इन्हें सुंदर भी बनाया जायेगा।
श्रमदान गतिविधि के बाद जिला पंचायत सीईओ जैन ग्राम बूढ़ी बरलाई स्थित स्कूल पहुंचे। यहां पर बच्चों के द्वारा स्वच्छता आधारित ड्रॉइंग तैयार की गई थी, जिसका उन्होंने अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। जैन ने बच्चों को दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने एवं अपने परिवार को भी इसे अपनाने के बारे में समझाइश भी दी। इस अवसर पर शाला के सभी बच्चों को हाथ धोने के महत्व को समझाने के लिये हाथ धोने के सही तरीके का डेमो भी दिया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत 21 सितंबर को कबाड़ से जुगाड़ थीम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन इन्दौर जनपद के ग्राम पंचायत बांक के कचरा पृथक्करण केन्द्र पर किया जायेगा। जिसमें लगभग 50 स्वच्छाग्राही सम्मिलित होंगे। प्रतिभागियों को प्लास्टिक के रीयूज के द्वारा सुंदर स्ट्रक्चर कैसे बनाये जा सकते है एवं कबाड़ का उपयोग कैसे कर सकते है का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद ये स्वच्छाग्राही अन्य सेग्रीगेशन शेड पर लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे एवं कबाड़ के जुगाड़ से प्लास्टिक का रीयूज करने के संबंध में जागरूक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर