जिले में 19 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा इस दिन दो सत्रों में प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तथा दोपहर 2 :15 से 4: 15 तक होगी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिले में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए टैगोर मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल (Tagore Model Higher Secondary School) आनंद नगर होशंगाबाद को विशेष केंद्र बनाया गया है। कोरोना संक्रमित अभ्यार्थी के संक्रमण संबंधी जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जसवंत सिंह चौधरी (Nodal Officer Jaswant Singh Choudhary) मोबाइल नंबर 7000128958 व श्री पी के पटवा मोबाइल नंबर 9424412399 से दूरभाष पर संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकेंगे ताकि उनकी कोविड प्रोटोकॉल अनुसार विशेष केंद्र पर व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल अनुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले में होशंगाबाद अन्तर्गत कैंपेन पब्लिक हायर सैकंडरी स्कूल होशंगाबाद, ज्ञानोदय स्कूल बीटीआई रोड, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल जुमेराती, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल इतवारा बाजार, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एसपीएम हरदा रोड गेट 1, शासकीय नर्मदा कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज तकनीकी परिसर आईटीआई रोड, एसएनजी हॉयर सैकंडरी स्कूल नियर बस स्टैंड, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंगलवारा, होम साइंस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज होशंगाबाद, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इटारसी रोड, रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, सैंट चार्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रसूलिया, सैंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, सेमीरिटनस स्कूल सांदीपनी परिसर, सरवाइट कॉन्वेंट स्कूल हाउसिंग बोर्ड, सेठ गुरु प्रसाद अग्रवाल हॉयर सैकंडरी स्कूल एकता चौक, शांतिनिकेतन मोंटेसरी सीनियर सैकंडरी स्कूल सदर बाजार एवं कोविड विशेष केंद्र टैगोर मॉडल हॉयर सैकंडरी स्कूल आनंद नगर में आयोजित की जाएगी।