मुहर्रम पर निकाला ताजियों का जुलूस, ईरानियों ने मनाया मातम

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शहादत के पर्व मुहर्रम (Muharram) पर नगर में ताजियों का जुलूस निकाला गया। नाला मोहल्ला, पीपल मोहल्ला आदि से ताजिये लेकर मुस्लिम गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) पहुंचे हैं। ईरानी (Irani) मोहल्ला के लोगों ने भी मातमी जुलूस के साथ ताजिये निकाले और कर्बला में ले जाकर विसर्जन किया। ईरानी महिला-पुरुष और बच्चों ने कर्बला की जंग में शहादत होने वालों की याद में मातम मनाते हुए ताजियों का जुलूस निकाला। इमाम हुसैन की शहादत पर ईरानी समुदाय के जुलूस में महिलाएं काले लिबास में युवा हाथों में अलम थामे मातम करते हुए चल रहे थे।

मातमी जुलूस ईरानी इमामबाड़ा से निकाल कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पहुंचा। इस्लामिक मान्यता के अनुसार इसी दिन कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद (Prophet Hazrat Mohammad) के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इसलिए इस दिन को शोक के रूप में मनाया जाता है। मोहर्रम के समापन पर मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर शहीद ए कर्बला को याद किया। शाम सभी ताजिए गांधी स्टेडियम में जमा हो रहे हैं। रात्रि में यहां पर अखाड़ों का प्रदर्शन होगा। मातमी जुलूस के दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao), तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni), एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) समेत बड़ी संख्या पुलिस मौजूद रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!