32 घंटे से भी अधिक समय से खुले हैं तवा बांध के गेट, मप्र में भारी वर्षा की चेतावनी

32 घंटे से भी अधिक समय से खुले हैं तवा बांध के गेट, मप्र में भारी वर्षा की चेतावनी

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट चार फीट तक खुले हैं और उनसे 34,175 क्यूसेक (Cusack) पानी तवा नदी (Tawa River) में डिस्चार्ज (Discharge) किया जा रहा है। इसके अलावा पावर हाउस (Power House) को भी 3800 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। बांध से पानी नर्मदा (Narmada) में पहुंचने से नर्मदा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर रात 8 बजे 1163.30 फिट पर दर्ज किया गया है। 31 अगस्त तक जलस्तर 1163 फीट तक रखना है। नर्मदा के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर 949.60 के आसपास है।

इन जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट (Orange Alert)

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के राजगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर व छिंदवाड़ा जिलों में भारी वर्षा एवं गरज-चमक का आरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 64.5 मिमी से 115.5 मिमी वर्षा की संभावना है।

मध्यम से भारी वर्षा

विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर, नीमच, जबलपुर, नरसिंहपुर व सिवनी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा एवं गरज-चमक की संभावना है। यहां 50 मिमी से 90 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

यहां गरज-चमक होगी

डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना व श्योपुरकलॉ जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है।

यहां होगी हल्की वर्षा

भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, शहडोल व रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!