तवा बांध लबालब, 30 सितंबर के पूर्व भर गया सौ प्रतिशत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) लवालब हो गया है। 30 सितंबर तक इसका निर्धारित जलस्तर 1166 फुट पानी का है, जो आज ही प्राप्त हो गया है। वैसे गवर्निंग लेबल (Governing Label) की बात करें तो 15 सितंबर तक इसमें 1165 फुट जलस्तर होना चाहिए, लेकिन आज 13 सितंबर को ही यह सौ फीसद भर गया है।

आज शाम को 4 बजे तवा बांध का जलस्तर 1166 फुट हो गया जो इसका अंतिम निर्धारित जलस्तर है। इससे अधिक पानी होने पर बांध के गेट (Gate) खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है। हालांकि यह भी आगामी वर्षा की स्थिति पर निर्भर करता है। आज तवा के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में अभी तक वर्षा नहीं हुई है, बैतूल और पचमढ़ी में भी वर्षा अपेक्षाकृत कम है। बांध से एचईजी पावर हाउस (HEG Power House) को 3600 क्यूसेक (Cusec) पानी दिया जा रहा है और बांध के सभी गेट फिलहाल बंद हैं।

एसडीओ एनके सूर्यवंशी (SDO NK Suryavanshi) के अनुसार अभी बांध का निर्धारित जलस्तर आ गया है, और पावर हाउस को पानी दिया जा रहा है, फिलहाल गेट खोलने जैसी कोई स्थिति नहीं है। 15 सितंबर को बाद तेज बारिश की संभावना बन रही है, यदि तवा में ज्यादा पानी आता है तो ही गेट खोले जा सकते हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!