- जिले में सामान्य वर्षा का कुल औसत 53.957 इंच है, अभी तक 48.677 इंच ही बारिश हुई
इटारसी। नर्मदापुरम जिले में बारिश का कोटा पूरा होने के लिए अभी 5.28 इंच बारिश की जरूरत है। जिले में सामान्य वर्षा का कुल औसत 53.957 इंच है, जबकि अभी तक 48.677 इंच ही बारिश हुई है। इस तरह जिले को अभी 5.28 इंच बारिश की आवश्यकता है। जिले में नर्मदापुरम, माखननगर, तहसील में पिछले वर्ष के मुकाबले अभी कम वर्षा हुई है, जबकि शेष सभी स्थानों पर पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा हो चुकी है। तवा बांध के तीन गेट तीन-तीन फिट कल शाम को खोले थे जो आज सुबह बंद कर दिये हैं। बांध का जलस्तर 1166.20 फिट है।
पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक वर्षा इटारसी तहसील में हुई है और सबसे कम डोलरिया में जबकि पिपरिया में बारिश नहीं हुई है। इटारसी में महज कुछ समय तेज पानी गिरा जिसमें 47.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इसी तरह से सिवनी मालवा में 16 मिमी, नर्मदापुरम में 12.4 मिमी, बनखेड़ी में 11.6, पचमढ़ी में 11.2, सोहागपुर में 5 मिमी, माखननगर में 4 मिमी, और डोलरिया में 1.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
अब तक हुई वर्षा को देखें तो नर्मदापुरम में अब तक 1103.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, पिछले वर्ष यह आंकड़ा 1339.1 मिमी था। सिवनी मालवा में इस वर्ष अब तक 994 मिमी, पिछले वर्ष 872 मिमी, इटारसी में अब तक 1106.3 मिमी, पिछले वर्ष अब तक 865 मिमी, माखननगर में अब तक 816 मिमी, पिछले वर्ष 979 मिमी, सोहागपुर में इस वर्ष 1298.6 मिमी, पिछले वर्ष 1069.4 मिमी, पिपरिया में अब तक 1640.8 मिमी जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1374 मिमी, बनखेड़ी में अब तक 1222.2 मिमी जबकि पिछले वर्ष 1168 मिमी, पचमढ़ी में अब तक 1880.1 मिमी, पिछले वर्ष 1739 मिमी और डोलरिया में अब तक 1065.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल 725 मिमी वर्षा हुई थी।