Education news: काॅलेज में जमा करना होगा टीसी, माइग्रेशन नहीं तो निरस्त हो जाएगा एडमिशन

Education news: काॅलेज में जमा करना होगा टीसी, माइग्रेशन नहीं तो निरस्त हो जाएगा एडमिशन

होशंगाबाद। काॅलेज में एडमिशन (Admission) लेने के बाद अगर टीसी (TC) और माइग्रेशन (migration)जमा नहीं किया है तो जल्द जमा कर दें नहीं तो एडमिशन निरस्त (Admission Cancel) हो सकता है। यह प्रक्रिया 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने रजिस्ट्रेशन के बाद सीधे मेेरिट जारी कर ऑनलाइन फीस जमा (Deposit fees online) कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की थी। लेकिन काॅलेज पहुंचकर दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया अभी तक नहीं हुई है। संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक काॅलेज पहुंचकर टीसी, माइग्रेशन जमा करना जरूरी होगा। निर्धारित समय में एडमिशन के दस्तावेज जमा नहीं करने की स्थिति में एडमिशन निरस्त माना जाएगा।

यह भी रखें ध्यान
काॅलेजों में 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक टीसी, माइग्रेशन का वेरिफिकेशन (Verification) करवाना जरूरी होगा। निर्धारित समय पर ऑरीजनल (Original) दस्तावेज जमा नहीं किए तो एडमिशन निरस्त माना जाएगा। कक्षा के आर्ट, काॅमर्स, साइंस में विषय समूह का चयन और उसी काॅलेज में सीट खाली होने विषय परिवर्तन भी कर सकेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!