नर्मदापुरम। संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया है कि जिले में हॉटस्पॉट चिह्नित कर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने बताया है कि जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु दल गठित किये गये है। इस दल में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वार्ड प्रभारी नगर पालिका, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शैक्षणिक संगठन के प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
बताया कि यह गठित दल नर्मदापुरम जिले के प्रमुख हॉट स्पॉट जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार क्षेत्र, विभिन्न चौराहों, धार्मिक स्थलों आदि पर निगरानी करेंगे एवं बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध प्रचार-प्रसार करेंगे तथा अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चे मिलने पर उनका पुनर्वास करायेंगे। यदि किसी को भिक्षावृत्ति करते हुये बच्चे दृष्टिगोचर होते हैं तो व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सूचित कर सकते हैं।