इटारसी। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway division)के 8 बड़े रेलवे स्टेशनों को आईएसओ अवार्ड देने के लिए आज निरीक्षण पर नयी दिल्ली (New Delhi) से दो सदस्यीय टीम (Team)इटारसी पहुंची। टीम ने यहां आईएाओ के मानक पर स्टेशन की व्यवस्थाओं को परखा और हर बिंदु पर बारीकी से परीक्षण किया। टीम इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station)को आईएसओ का दर्जा देने के मामले में पक्ष में दिखी, ऐसा सूत्रों का मानना है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि दिल्ली से आयी टीम यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई है। टीम का पूरा फोकस इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम(Environment Management System) ईएमएस पर ही रहा, जिसमें बिजली, पानी, ईंधन की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में होने वाले प्रयासों और कमियों की जानकारी जुटाई गई।
इन जगहों पर किया निरीक्षण
दिल्ली की टीम में शामिल आईएसओ के सीनियर ऑडिट आरके वर्मा (RK Verma)एवं प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar)ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय से होकर टीटीई रनिंग, ड्राइवर लॉबी होते हुए सारे प्लेटफार्मो एवं आउटर एरिया का दौरा किया। अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्र की एक्सपायरी भी जांची। प्लेटफार्म 4-5 से होते हुए अधिकारियों ने रेलवे के मुख्य प्रवेश द्वार एवं परिसर की जानकारी ली। टीम को स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान (Station Manager Rajiv Chauhan)ने बताया कि सोलर पैनल के जरिए रोजाना 300 किलोवॉट सौर उर्जा तैयार की जाती है, इससे हर माह करीब ढाई लाख रूपये की बिजली बचत होती है। स्टेशन से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका के एमओयू पर जिलवानी भेजा जाता है। डीजल इंजनों से निकलने वाले तेल को रेलवे प्वाइंट्स और क्रासिंग की ऑइलिंग के लिए उपयोग होता है, इस तरह किसी भी रूप में पानी, ईंधन और बिजली की बचत होती है। जलशोधन संयंत्र से पानी को दोबारा प्लेटफार्म धुलाई के काम में लिया जाता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आईएसओ अवार्ड (ISO Award) के लिए निरीक्षण पर आयी टीम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com