सुपर 8 के लिए टीमों ने लगा दी जी जान, आज सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे

सुपर 8 के लिए टीमों ने लगा दी जी जान, आज सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे

-रविवार को खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
इटारसी।
इटारसी प्रीमियर लीग (Itarsi Premier League) के सुपर-8 के मुकाबले में जाने के लिए टीमों ने जी जान लगा दी और 8 टीमों ने क्वालीफाई (Qualify) भी कर लिया है। आज सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे और देर रात तक सेमीफाइनल की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

रविवार को सेमीफाइनल (Semifinals) और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर आठ में स्वराज बॉयज (Swaraj Boys), श्री पशुपतिनाथ बुल्स (Shree Pashupatinath Bulls), साईंकृष्णा राइडर्स (Saikrishna Riders), भाटिया टाइटंस (Bhatia Titans), वर्धमान वारियर्स (Vardhman Warriors), जीनियस सुपर किंग्स (Genius Super Kings), मेघदूत टाइगर्स (Meghdoot Tigers) और स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स (Swastik Gold Fighters) की टीमें पहुंची हैं।

गांधी मैदान पर खेली जा रही आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता अब सुपर लीग का रूप ले चुकी है। प्रतियोगिता प्रमुख जितेन्द्र ओझा, अनिल राठी व तरुण पोपली ने बताया कि शुक्रवार को 10 टीमों के मध्य क्वालिफिकेशन राउंड के आखिरी लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में स्वराज बॉयेज व केएन एग्री रॉयल्स की टीमें आमने- सामने थीं। केएन एग्री रायल्स के 8 ओवर में 8 विकेट पर 43 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी स्वराज बायस ने 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच तरुण चौधरी (7 रन देकर 5 विकेट व 22 रन) को दिया।

दूसरा मैच वर्धमान वारियर्स ने भारत क्लब सुपर जिआंट्स को 2 विकेट से हराकर जीता। मैन आफ द मैच किशन प्रजापति को दिया। तीसरा मैच जीनियस सुपर किंग्स ने सांवरिया लायंस को हराकर जीता। चौथे मैच में स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स ने गोयल एंड गोयल को 7 विकेट से पराजित कर दिया। पांचवा मुकाबला स्वराज बॉयज ने मेघदूत टाइगर्स को हराकर 8 विकेट से जीत लिया। तरुण चौधरी को मैन आफ द मैच मिला सभी मैचों के दौरान स्कोरर राहुल वैष्णव व शोऐब खान और कमेंट्रेटर राकेश पांडे का योगदान रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!