इटारसी। सूदखोरों के खिलाफ आज इटारसी थाने में लगे अनुविभाग स्तरीय शिविर में कुल दस शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सबसे अधिक 7 शिकायतें इटारसी (itarsi) थाने से संबंधित रहीं जबकि पथरोटा (Pathrota), रामपुर ( Rampur) और तवानगर (Tawanagar) की एक-एक शिकायत आयी। केसला थाने से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिविर में प्राप्त कुल दस शिकायतों में से 9 का निराकरण मौके पर ही किया गया जबकि इटारसी के एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पथरोटा, रामपुर और तवानगर की प्राप्त एक-एक शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सूदखोरों के खिलाफ दस शिकायतें, 9 निराकृत, 1 में एफआईआर


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com