सिर पर मारी कुल्हाड़ी, बाल-बाल बचा जवान, हाथ का मांस फटा
इटारसी। फारेस्ट गार्ड (Forest guard) और चौकीदार से मारपीट के एक आरोपी (Aaropi) को गिरफ्तार (Arrest) करने गयी पुलिस पार्टी पर आरोपी ने सीधी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में अपना सिर बचाने के प्रयास में एक हवान के हाथ में चोट आयी है।
एसआई अशोक बरवड़े (SI Ashok Barwade) ने बताया कि 26 अक्टूबर को ग्राम चांदकिया में दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) ड्यूटी कर वापसी के दौरान एएसआई हीरालाल धुर्वे (ASI Hiralal Dhurve) एवं आरक्षक विजय अखंडे (Constable Vijay Akhande) को मुखबिर से सूचना मिली कि मार्च 2020 में फारेस्ट कर्मी गार्ड, चौकीदार से मारपीट करने वाला आरोपी कमल पिता बिसनलाल कोरकू निवासी चांदकिया गांव के किनारे खेत में से होकर जंगल तरफ जा रा है। उसके खिलाफ धारा 353, 294, 332, 506 भादवि पंजीबद्घ है। सूचना पर दोनों ने आरोपी को घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया। इस दौरान कमल ने कुल्हाड़ी से विजय अखंडे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने सिर पर धार तरफ से कुल्हाड़ी मारी तो जवान ने सिर बचाने के लिए हाथ सामने किया। कुल्हाड़ी के वार से कलाई में गंभीर चोट लगकर मांस फट गया। परंतु पुलिस कर्मियों ने हार नहीं मानी और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध आरक्षक की रिपोर्ट पर धारा 353, 307, 294 भादवि पंजीबद्घ कर गिरफ्तार कर आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया।