इटारसी। सनखेड़ा नाका स्थित प्रज्ञान स्कूल (Pragyan School Itarsi) की तीसरी मंजिल से श्रमिक युवक-युवती संदिग्ध हालत में गिरे। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई और युवक को गंभीर हालत में पहले सिविल अस्पताल इटारसी (Civil Hospital Itarsi) और स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल होशंगाबाद रैफर किया है। मृतक युवती की पहचान सलिता शेलुकर 30 वर्ष, निवासी खोकरा बैतूल के रूप में हुई है। घायल युवक जितेन्द्र पुत्र रामकिशोर काजले युवती का रिश्तेदार है। बताया जाता है कि बीस दिन पहले दोनों स्कूल में मजदूरी करने आए थे। दशहरे (Dusshera) के कारण दो दिनों से काम बंद था और ये लोग स्कूल परिसर में ही दो अन्य लोगों के साथ ठहरे हुए थे।
मंगलवार को सुबह दोनों को स्कूल भवन के पास दोनों अन्य मजदूरों ने घायल अवस्था में पड़े देखा था। घायल जितेन्द्र ने कहा कि युवती सोमवार शाम छत से गिरी उसे देखकर मैं बेहोश हो गया, बाद में कहा घबराकर मैं भी दूसरी मंजिल से कूदा था। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम (Postmardam) कराया है। पीएम रिपोर्ट (PM Report) से मौत की सही वजह सामने आएगी। ठेकेदार धनराज चौरे के मुताबिक 20 दिन पहले बैतूल जिले के चार मजदूर काम करने आए थे। दो दिनों से काम बंद था, सुबह एक कर्मचारी ने आकर देखा कि जितेन्द्र और सलिता बेहोश पड़े हैं। ठेकेदार ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची। जितेन्द्र के मुताबिक सलिता उसके भाई दिनेश काजले की साली है, वह साथ में काम करने आई थी। युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। पेट पर भी चोट के निशान हैं। आशंका है कि युवक-युवती में प्रेम प्रसंग था। हालांकि दोनों के गिरने की वजह संदिग्ध लग रही है। ये दोनों आत्महत्या (Suicide) की नीयत से कूदे थे, कोई हादसा हुआ या किसी विवाद के बाद दोनों छत से कूदे हैं, यह बात पुलिस जांच के बाद साफ होगी। युवती के परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क साधा है।
इनका कहना है….
युवती की मौत हो गई है, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ स्पष्ट होगा। युवक भी घायल है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ ठीक होने पर युवक के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल नहीं कहा जा सकता है कि यह आत्महत्या है या हादसा।
रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan, TI Itarsi)