हरदा। पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की रेंज रोवर कार लेकर इंदौर से फरार आरोपी को यहां हरदा में गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति RANGE ROVER कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 09 zz 8977 को इंदौर से चोरी कर हरदा तरफ आ रहा है, जिसके खंडवा के रास्ते महाराष्ट्र तरफ निकलने की सूचना है। उक्त वाहन की चोरी संबंधी रिपोर्ट थाना पलासिया जिला इंदौर में अपराध दर्ज है।
चोरी किये गये वाहन की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली हरदा, थाना सिविल लाइन एवं थाना छीपाबड़ से संयुक्त टीमें गठित की गईं एवं चोरी किये गये वाहन RANGE ROVER कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 09 zz 8977 सफेद रंग को संयुक्त टीमों के प्रयासों से भिरंगी रेल्वे फाटक के पास घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी चालक दुर्गेश पिता करण सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुजवाड़ी हरसूद जिला खंडवा को अभिरक्षा में लिया जाकर इंदौर पुलिस को सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन संतोष चौहान, थाना प्रभारी छीपाबड़ निरीक्षक मुकेश गौंड, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम गौर, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, उप निरी अनिल गुर्जर, उप निरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार, करण साहू, जगदीश पांडव, आरक्षक वीरेन्द्र राजपूत, संजू चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।