इटारसी। न्यास कालोनी वार्ड 13 की सीवर लाइन के खुले हुए मेनहोल में गिरने से एक बालक सुबह घायल हो गया था। इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को राजस्व सभापति के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने दी।
जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे मौके पर पहुंचे और तत्काल ही सारे मेनहोल को सुरक्षित करते हुए उन्हें कवर्ड किया गया।
यहां निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि न्यास कॉलोनी में जितने भी मेनहोल खुले हैं उन्हें तत्काल बंद कर सुरक्षित किया जाए ताकि इस तरह की घटना आगामी समय में ना हो।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्व सभापति अमृता ठाकुर के प्रतिनिधि मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि कई दिनों से मेनहोल खुले होने की शिकायत नगरपालिका के अधिकारियों को की गई थी लेकिन किसी ने कोई प्रयास नहीं किए।
आज एक बालक मैनहोल में बच्चा गिर गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को दी। जिस पर तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे खुद मुस्कान संस्था- वृंदावन गार्डन रोड पर उस स्थान पर पहुंचे जहां पर बच्चा मैनहोल में गिर गया था।
वह अपने साथ में उपयंत्री मुकेश जैन को भी लेकर गए और तत्काल ही फर्शी रखवाकर खुले हुए मैनहोल को बंद कराया। साथ निर्देश दिए कि न्यास कॉलोनी में जितने भी खुले हुए मेनहोल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए तत्काल कवर्ड कर दिया जाए।
रोड निर्माण के साथ इस रूट पर मौजूद सीवरेज के मेनहोल को लोहे की जाली से कवर्ड कर दिया जाएगा। फिलहाल यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है इसी माह में इस रोड का निर्माण होना है।