इटारसी। बंगलिया नाले पर बारिश में रपटे पर पानी आ गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। पानी के बहाव में आया कचरा नाले पर जमा होने से पानी का बहाव रुक गया था, जिससे आसपास जलभराव की स्थिति बनने लगी। वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया तुरंत मौके पर पहुंची और नगरपालिका अधिकारी और मुकद्दम दिलीप गोदरे से संपर्क कर जेसीबी बुलाकर नाले में फंसे कचरे को साफ कराया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी लगातार बढ़ रहा था, समय रहते कार्रवाई न होती तो पानी रहवासी क्षेत्र की और बढ़ता तो बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती। पार्षद की तत्परता से नाला पर जमा कचरा साफ हो गया और पानी का बहाव सामान्य हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। हर वर्ष होती है समस्या पुलिया नीची होने के कारण बारिश में हर वर्ष ये समस्या निर्मित होती है। हल्की बारिश में ही पुलिया डूब जाती है और उत्तर बंगलिया और दक्षिण बंगलिया के हजारों रहवासियों का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है।
पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने बताया कि इस बात से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को अवगत कराया है। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। रेलवे अधिकारी से की चर्चा पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने बताया कि पुलिया की ऊंचाई कम है, इसलिए बारिश में आवागमन की समस्या होती है। पुलिया का कुछ हिस्सा रेलवे में है इसे ऊंचा करने के लिए बीते दिनों नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर पुलिया के संबंध में चर्चा की है। उन्होंने मौके पर आकर निरीक्षण करने की बात कही है।