इटारसी। मौसम विज्ञान केन्द्र (meteorological station) का अनुमान है कि होशंगाबाद, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के चंबल और ग्वालियर संभाग में लू चलने की संभावना है। मानसून की आमद के साथ ही होशंगाबाद संभाग के जिलों में हर रोज कहीं न कहीं हल्की बारिश हो रही है और आसमान पर बादलों की मौजूदगी दर्ज की जा रही है। हालांकि भारी वर्षा की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं लग रही है।
मौसम विभाग ने ग्वालियर और संबल संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना जतायी है, और लोगों को सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है। लोगों को हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने, सिर को कपड़े या टोली से ढंकने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह भी दी है। होशंगाबाद संभा के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की भी संभावना जतायी गयी है। बीते चौबीस घंटे में होशंगाबाद जिले की किसी भी तहसील में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। होशंगाबाद जिले में अब तक 261.5 मिमी औसत वर्षा हुई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जिले में हल्की वर्षा के आसार, चंबल में लू की संभावना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com