बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जिले को मिलेगी 25 लाख के लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात, भूमिपूजन किया

नर्मदापुरम। खेल एवं युवक कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) अधिकृत हॉकी टर्फ मैदान (Hockey Turf Ground) के पास 25 लाख की लागत से 45 दिनों में यह लॉन टेनिस कोर्ट (Lawn Tennis Court) बनना है। इसके लिए भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में किया गया। यह लॉन टेनिस कोर्ट नवीन जेल के पीछे हॉकी टर्फ मैदान के पास बनना प्रस्तावित है। इस अवसर पर विगत एक माह से संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

खेल प्रशिक्षण शिविर विकासखंड स्तर पर दो खेलों में और जिला स्तर पर 11 खेलों में लगाए सभी विकासखंड में समापन होने के पश्चात जिला स्तरीय समापन आज राज्यसभा सांसद माया नारोलिया (Maya Narolia), सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Choudhary), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), माधव दास अग्रवाल (Madhav Das Aggarwal) जिला भाजपा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Chowksey), नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा (Abhay Verma), डॉ अतुल सेठा (Dr. Atul Setha), राकेश फौजदार (Rakesh Faujdar), रोहित फौजदार (Rohit Faujdar), नगर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे, जय किशोर चौधरी, दीपक महालहा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीष परदेसी, पार्षद प्रेमा पांडे, अर्पित मालवीय सहित खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel) ने बताया कि इस अवसर पर लॉन टेनिस कोर्ट के लिए भूमि पूजन भी किया। 25 लाख की लागत में 45 दिनों में यह कोर्ट बनना प्रस्तावित है, प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को मैडल एवं खेल प्रशिक्षक हैंडबॉल में ऑस्कर एरिन मोजिस, विनोद साहू, हॉकी में जयसिंह भदोरिया एवं पवन कुमार, कराते में रोशनी सोनकर, आशी आर्य, वॉलीबॉल में बख्तावर खान, पूनम मंसोरिया फुटबॉल में एसएनजी स्कूल फुटबॉल मैदान से कमल ठाकुर, पुलिस मैदान प्रशिक्षक विजय पुरोहित, बास्केटबॉल अखिलेश दुबे, गीता केवट, बैडमिंटन चेतन आंकरे टेबल टेनिस डॉ राजपाल चड्ढा, स्केटिंग राकेश ठाकुर ,कबड्डी नीलेश यादव, और कुराश में वैशाली तिवारी, लॉन टेनिस दीपक तिवारी, को ट्रॉफी प्रदान की गई।

सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एक माह से विभिन्न मैदानों पर कबड्डी, व्हालीबाल, बास्केटबाल, हॉकी, हैंडबॉल, कुराश, फुटबॉल, कराते, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण वरिष्ठ खिलाड़ी अथवा प्रशिक्षकों ने दिया। एक माह संचालित इस प्रशिक्षण शिविर में खेल के कौशल सिखाए। इस दौरान नई प्रतिभाएं प्राप्त हुईं एवं नई टीम बनी। कार्यक्रम में जयसिंह भदौरिया, पवन कुमार, ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा ने संचालन किया। मध्य प्रदेश राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!