---Advertisement---

घर के बड़े बेटे ने ही की थी मां और छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Gurukaran Singh) के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh) एवं एसडीओपी पिपरिया शिवेन्द्र जोशी (SDOP Pipariya Shivendra Joshi) के निर्देशन में थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक (Police Station Sohagpur Vikram Rajak) एवं उनकी टीम ने ग्राम नवलगांव में हुए दोहरे अंधे हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को सोहागपुर पुलिस को ग्राम नवलगांव से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नवलगांव कालोनी में घर के अंदर मां बेटे की हत्या कर दी गई है और दोनों की लाशें उसके घर मे पड़ी हुई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम रजक द्वारा तत्काल अपनी टीम के साथ ग्राम नवलगांव स्थित घटना स्थल पर पहुंचे थे। मौके का निरीक्षण करने पर पाया था कि सनिया बाई नागवंशी एवं उसके पुत्र विजय नागवंशी के शव घर के अंदर बरामदे मे अलग-अलग खटिया पर पड़े हुए थे और दोनों के शवों के गले में साड़ी लपेटकर अज्ञात आरोपी के व्दारा उनकी गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। गले में लिपटी साड़ी के दोनों छोर खटिया के दोनों और पटियों से मजबूती से बंधे हुए थे। मृतक विजय नागवंशी के शव के पास खटिया पर एक हाथ से लिखा हुआ पत्र रखा हुआ था जिस पर तेल लगा हुआ था।

प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा सनिया बाई एवं उसके पुत्र विजय की हत्या करना पाया गया था। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद गुरकरन सिंह ग्राम नवलगांव स्थित घटना स्थल पर पहुंचे थे तथा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था। थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक को विवेचना के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये थे। मौके पर एफएसएल प्रभारी एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डाग स्क्वाड के द्वारा भी घटना स्थल के निरीक्षण की कार्यवाही की गई थी। सोहागपुर पुलिस के व्दारा मौके पर ही अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 571/21 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मृतिका सनिया बाई पति मिरचूलाल नागवंशी उम्र 60 साल नि० ग्राम नवलगांव कालोनी सोहागपुर एवं मृतक विजय पिता मिरचूलाल नागवंशी उम्र 27 साल नि0 ग्राम नवलगांव कालोनी सोहागपुर के शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय चिकित्सालय सोहागपुर रवाना किया गया था।

घटना को देखते हुए सोहागपुर पुलिस ने संदेही लीलाधर नागवंशी जो कि मृतिका सनिया बाई का बड़ा लडक़ा एवं मृतक विजय का बड़ा भाई है को पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई तो आरोपी लीलाधर पिता मिरचूलाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम नवलगांव कॉलोनी सोहागपुर द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसकी दो शादियाँ हुई थी। पहली पत्नि शोलापुर महाराष्ट्र मे खाना बनाते जलकर मर गयी थी। उसके बाद उसने दूसरी शादी संध्या बाई से की थी। अप्रैल 2021 में लीलाधर की पत्नि संध्या बाई उसे छोडकऱ चली गई थी। तब से उसके ससुराल पक्ष से मनमुटाव चल रहा था। इसके साथ ही लीलाधर का छोटा विजय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। जिसका इलाज लीलाधर जबलपुर में करवा रहा था। लीलाधर की मां सनिया बाई का स्वास्थ भी खराब चल रहता था। इन सबको लेकर लीलाधर मानसिक रूप से काफी हताश था। पत्नी से बदला लेने एव ससुराल वालो को फसाने लीलाधर ने योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन गांव में घर पर अपनी सोती हुई मां और छोटे भाई की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही एक पत्र अपने हाथ से परिजनों के नाम, लेटर में तेल लगाकर मृतक विजय के शव के पास रख दिया। ताकि वह अपने ससुराल पक्ष के लोगो को इस केस में फंसा सके और बाद लीलाधर स्वंय नवलगांव से सोहागपुर अपने किराये के मकान पर आ गया। लीलाधर पर अपराध धारा सदर का सिध्द पाये जाने पर लीलाधर पिता मिरचूलाल उम्र 39 साल नि0 ग्राम नवलगांव थाना सोहागपुर को दिनांक 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।

खुलासे में यह रहे शामिल
निरीक्षक थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक धर्मेन्द्र वर्मा, उनि. दीपक भौडे, उनि. सुरेश फरकले प्रआर. 161 प्रकाश सिंह आर. 313 नंदकिशोर, आर. 48 मोहसिन खान, आर. 714 अनिल पाल, आर. 709 नगर, आर. 569 रोहित ठाकुर, आर. 188 सुनील उमरिया, आर. 346 राहुल पवार की मुख्य भूमिका रही।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Nagarpalika Narmadapuram
Noble Computer Services, Computer Courses

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.