बैंड गाड़ी में करंट से मृत युवक के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख

Post by: Rohit Nage

  • – तात्कालिक सहायता के तौर पर पांच हजार रुपए दिये

नर्मदापुरम। जिले के ग्राम रायपुर में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शोभायात्रा के बाद बैंड पार्टी की गाड़ी में लगे झंडे का पाइप ट्रांसफार्मर खंभे से टकराने के बाद गाड़ी में आए करंट से झुलसे चार में एक युवक की मौत हो गयी। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता के तौर पर पांच हजार रुपए दे दिये हैं जबकि संबल योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपए दिये जाएंगे।

गौरतलब है कि घटना सोमवार की शाम को जिले के ग्राम रायपुर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर सोमवार को ग्राम रायपुर में शोभायात्रा निकलने के दौरान चार लोगों को करंट लगने की दुर्घटना हुई। हादसा बैंड-बाजे की गाड़ी का साइड लेने के लिए धक्का देने के दौरान हुआ, जिससे गाड़ी डीपी से टकराई। गाड़ी में लगा लोहे के एंगल डीपी से टच होने से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। गाड़ी को धक्का दे रहे 12 साल के नाबालिग समेत 4 लोग झपेट में आ गए। इसमें 27 साल के युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। दो युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि एक बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलते ही एसडीओपी पराग सैनी, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, देहात थाना टीआई प्रवीण कुमार चौहान अस्पताल पहुंचे। घायल व परिजनों से बातचीत के बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया। गांव में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव चल रहा था। एक शोभायात्रा निकल चुकी थी, दूसरी यात्रा आ रही थी। रास्ते में बैंड पार्टी की जीप खड़ी थी। जीप को बैंड पार्टी के सोहन सिंह 27, राज बिसारिया 14, गोविंद कहार 17, प्रदीप कहार 12 धकेलकर साइड कर रहे थे। तभी जीप में लगे झंडे का पाइप खंभे के ट्रांसफार्मर से टकरा गया और जीप में करंट फैल गया। इससे चारों झुलस गए। घटना में सोहन सिंह की मौत हो गई।

ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने सोहन को मृत घोषित कर दिया। राज बिसारिया, गोविंद कहार का इलाज पांडे नर्सिंग होम में चल रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम आशीष पांडे के अनुसार दुर्घटना में घायल 4 लोगों में से एक ही मृत्यु हुई है। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को नर्मदापुरम नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मृतक व्यक्ति के परिजनों को तत्काल 5000 हजार रुपए के आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही संबल योजना के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!