इटारसी। तवा बांध के खुले गेट से गिरते पानी को देखने और कृत्रिम जलप्रपात का नजारा आंखों में कैद करने के इच्छुक लोगों की इच्छा जल्द पूरी हो सकती है। बांध का जलस्तर इस पाइंट के करीब पहुंचने से थोड़ा ही दूर है, जब गेट खोले जा सकते हैं। बस शर्त यही है कि बारिश का दौर जारी रहना चाहिए।
तवा बांध में आज सुबह 8 बजे जलस्तर 1156.50 पहुंच गया है। ऐसे में अब गवर्निंग लेबल प्राप्त करने में महज डेढ़ फीट पानी की जरूरत है। ऐसे में यदि बारिश का दौर जारी रहा और गवर्निंग लेबल से ऊपर जलस्तर गया तो बांध प्रबंधन गेट खोलकर कुछ पानी डिस्चार्ज करने का निर्णय ले सकता है। यदि बारिश का सिलसिला थमा तो फिर लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल की बारिश तो यही संकेत दे रही है कि जल्द ही बांध का जलस्तर 31 जुलाई के निर्धारित पाइंट 1158 को छू लेगा।
फिलहाल पॉवर हाउस को ट्रॉयल के लिए थोड़ा पानी दिया जा रहा है, जब जलस्तर 1158 छू लेगा तो फिर पॉवर हाउस को बिजली बनाने के लिए पानी दिया जाएगा। इसके बावजूद पानी का अच्छा इनफ्लो बना तो फिर बांध के कुछ गेट खोलकर पानी नदी में छोड़ा जा सकता है। फिलहाल तो यही उम्मीद की जा सकती है कि बारिश हो और बांध में पर्याप्त पानी आए ताकि किसानों को फसल के लिए भी पर्याप्त पानी मिल सके।