मददगार आर्मी ने गौरीशाह की दरगाह में किया श्रमदान

मददगार आर्मी ने गौरीशाह की दरगाह में किया श्रमदान

इटारसी। मददगार आर्मी के सदस्यों ने गौरी शाह बादशाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाह शरीफ, बागरा तवा में राहगीरों के आने जाने के रास्ते पर सीढिय़ां बनाईं।

मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (President Arif Khan) ने बताया कि बागरा तवा दरगाह पर नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) और आसपास के श्रदालु आते जाते हैं। दरगाह पर जाने के लिए के लिए सीढिय़ां नहीं थी जिसमें बच्चे, औरतें बुजुर्ग फिसल जाते थे। यह सब देख कर पूरी मददगार आर्मी की टीम ने रास्ता सीढिय़ा बनाने का फैसला किया और इस काम को अंजाम दिया।

इस अवसर पर शेख शकील, हफीज खान, आमीर शाहिद, फिरोज चिश्ती, आसिम, आरिफ चिश्ती, याकूब शाह, अरबाज बिट्टु, अशरफ मदारी, जुनैद ताजी, शहजाद खान, मो अली शान, ताहिर चिश्ती, हुजैल खान, माजू आमीर, बरकत, अशरफ खान, शाबिर आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!